Home न्यूज़ Social आचार्य श्री लोकेश ने किया WOW Talk को संबोधित, कहा— ‘भारत को...

आचार्य श्री लोकेश ने किया WOW Talk को संबोधित, कहा— ‘भारत को विश्व की उन्नत आर्थिक शक्ति बनाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान’

134 views
0
Google search engine

नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र /अहिंसा विश्व भारती एवं वर्ल्ड पीस सेंटर के संस्थापक जैन आचार्य श्री लोकेश ने हॉलिडे इन मे आयोजित ‘WOW Talk’ को संबोधित किया| मुंबई की प्रसिद्ध सिमरन आहूजा के प्रश्नों के उत्तर देते हुये उन्होने कहा कि युवा शक्ति समाज की रीढ़ की हड्डी है, यदि युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे तो स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है | उन्होने कहा कि 2030 तक भारतीय युवाओं का ज्ञान एवं उनके कार्य ही भारत को विश्व की उन्नत आर्थिक शक्ति बनाएँगे |

विश्व शांति दूत आचार्य लोकेश ने हाल ही मिले अमेरिकी प्रेसीडेंशियल अवार्ड को अपने जीवन की WOW Event बताते हुये कहा कि यह अवार्ड उनकी निरंतर समाज सेवा के लिए प्रदान किया गया है | विशेष तौर पर कोरोना महामारी के पश्चात लोगो में मानसिक असंतुलन, असुरक्षा का माहौल बन गया था, इसका उपचार उन्होने योग एवं ध्यान के माध्यम से कराया | उन्होने कहा कि रोग का ईलाज के लिए नित्य दवाईया लेने से बेहतर है नित्य योग एवं ध्यान का अभ्यास किया जाए | उन्होने कहा कि जब विकास के केन्द्र में अध्यात्म होता है तो विकास वरदान बन जाता है और जब केंद्र मे भौतिकता होती है तो अभिशाप बन जाता है | अध्यात्म और विकास का संतुलन व्यक्ति, समाज और राष्ट्र सभी मे होना आवश्यक है |

इस अवसर भारतीय फिल्म निर्माता, निर्देशक, शिक्षक श्री संदीप मारवाह, विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली के अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना, लायन्स क्लब दिल्ली वेज के अध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता ने आचार्याश्री लोकेश को शुभकामनाएँ दी और आह्वान पत्रिका के विश्व शांति एवं सद्भावना यात्रा अंक का लोकार्पण किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here