Home एंटरटेनमेंट आँखों की गुस्ताखियां’ ट्रेलर रिलीज़

आँखों की गुस्ताखियां’ ट्रेलर रिलीज़

40 views
0
Google search engine

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर ने फिर जगाया पुराने बॉलीवुड रोमांस का जादू!

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ विक्रांत मैसी और शनाया कपूर अभिनीत लव स्टोरी ‘आँखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर 1 जुलाई को मुंबई में लॉन्च किया गया। यह फ़िल्म प्यार और संगीत से सजी एक ताज़ा दास्तान पेश करती है। इसमें विक्रांत और फ़िल्मी दुनिया में कदम रख रहीं शनाया कपूर, प्यार की पहली मुलाकात की खुशी, धोखा, दिल टूटने और अंततः फिर से एक होने के सफ़र को दर्शाते हैं।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि फ़िल्म में प्यार की मिठास के साथ-साथ उसका दर्द भी गहराई से उभारा गया है। विक्रांत इस बार एक बिल्कुल नए अंदाज़ के रोमांटिक किरदार में नज़र आ रहे हैं। वहीं, शनाया ने अपनी पहली ही फ़िल्म में प्रभावशाली अभिनय किया है और हर दृश्य में सच्चाई का पुट दिया है।
फ़िल्म का संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है, जो कहानी को और भी ख़ास बना देता है। लंबे समय से दर्शक बड़े पर्दे पर ऐसी दिल छू लेने वाली और सच्चे प्यार की कहानियों का इंतज़ार कर रहे थे। ट्रेलर देखकर लगता है कि यह फ़िल्म बॉलीवुड के सुनहरे रोमांटिक दौर की यादें ताज़ा कर देगी।

फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च पर विक्रांत और शनाया के साथ निर्देशक संतोष सिंह, उमेश बंसल और शनाया के माता-पिता संजय कपूर व महीप कपूर भी मौजूद थे। ‘आँखों की गुस्ताखियां’ को ज़ी स्टूडियोज और मिनी फ़िल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जबकि इसका निर्माण मानसी बागला और वरुण बागला ने किया है। फ़िल्म की कहानी मानसी बागला ने लिखी है और संतोष सिंह ने इसका निर्देशन किया है। यह फ़िल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here