श्रीनगर, दिव्यराष्ट्र/ श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तिरंगा यात्रा के फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए। उन्होंने कहा कि अमन-चैन, विकास और भाईचारे का पैगाम तीन रंगों में लहरा रहा था। गौरतलब है कि देश में 9-15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चल रहा है। शेखावत पिछले सप्ताह श्रीनगर में डल झील भी गए थे।