Home एंटरटेनमेंट एसबीआई डॉक्टर्स म्यूजिक प्रीमियर लीग सीजन 3 के एकल/युगल गायन राउंड व...

एसबीआई डॉक्टर्स म्यूजिक प्रीमियर लीग सीजन 3 के एकल/युगल गायन राउंड व ऑडीशन सम्पन्न

271 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ एसबीआई डॉक्टर्स म्यूजिकल प्रीमियर लीग (डीएमपीएल) का तीसरा संस्करण 26 से 28 जुलाई को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा। डी.एम.पी.एल. के ऑर्गनाइजिंग चैयरमेन डॉ संजीव गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष एकल व युगल गायन को नए आकर्षण के तहत इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया गया है जिसका प्रथम राउंड रविवार दिनांक 7 जुलाई को जे.एम.ए. हॉल में सम्पन्न हुआ।

आयोजन सचिव डॉ अनिल यादव ने बताया कि ख्याति प्राप्त संगीतज्ञ प्रोफेसर डॉ प्रेम दवे की अगुवाई में डॉ उमा, डॉ सुनीता व डॉ वंदना की ज्यूरी ने प्रतियोगियों का चयन किया।

लीग के चीफ कॉर्डिनेटर डॉ हरीश भारद्वाज ने बताया कि 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में डॉ मनीष शर्मा, डॉ अतुल पुरोहित, डॉ ख़य्याम मोइन, डॉ महेश कडेल, डॉ किशोर मूलराजानी व डॉ अमित माथुर।
40-55 वर्ष आयु वर्ग में डॉ प्रियंका, डॉ महेश बागड़ी, डॉ राकेश शर्मा, डॉ भूपेंद्र सोनगरा व डॉ रूपेंद्र चौहान तथा 40 वर्ष से कम आयु वर्ग में डॉ भरत, डॉ विदिशा, डॉ अंजलि, डॉ सौम्या, डॉ शिवि व डॉ सिमी फाइनल राउंड के लिए चयनित हुए।

मंच संचालन चीफ कॉर्डिनेटर डॉ रविन्द्र सिसोदिया व डॉ राकेश शर्मा ने किया।
डॉ सिसोदिया ने बताया कि इस लीग के ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड सिंगर रवींद्र उपाध्याय है व लीग का मुख्य प्रायोजक एसबीआई बैंक है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here