Home न्यूज़ Social वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल में पेंटिंग कॉम्पीटिशन आयोजित; ‘मदर-चाइल्ड’ थीम पर बनाई...

वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल में पेंटिंग कॉम्पीटिशन आयोजित; ‘मदर-चाइल्ड’ थीम पर बनाई पेंटिंग्स

126 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ मदर्स डे के मौके पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल में पेंटिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। ‘मदर चाइल्ड’ थीम पर हुए इस कॉम्पीटिशन में 20 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें रानी कुमावत ने पेंटिंग में शेरनी औऱ उसके बच्चे को माँ और बच्चे की पेंटिंग के जरिए बताया कि कैसे एक मां बच्चे को संभालने के साथ उससे कितना प्यार भी करती हैं। कॉम्पीटिशन में रानी कुमावत ने माँ को डेडिकेट करते हुए पेंटिंग बनाई। साथ ही इस पेंटिंग में मां-बेटी की जोड़ी की सभी ने प्रशंसा करते हुए रानी को बधाई दी।

सभी पेंटिंग्स को मॉल के नार्थ ब्लॉक में प्रदर्शनी के रूप में लगाया गया। कॉम्पीटिशन में पधारे हुए मुख्य अतिथियो ने रानी कुमावत की पेंटिंग्स की खूब तारीफ की। रानी ने बताया की पेंटिंग्स बनाने का उसे बचपन से शोक हैं। उन्होंने कहां की बचपन से ही में तरह तरह की पेंटिंग बनाती हूँ। कार्यक्रम में डब्ल्यूटीपी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अनूप बरतरिया, ओएसडी गवर्नर गोविंद राम जायसवाल और राजस्थान हॉस्पिटल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एसएस अग्रवाल ने विनर्स को सर्टिफिकेट और पुरस्कार दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here