
महाराष्ट्र में अपनी मौजूदगी को कैंडियर ने और मज़बूत किया
मुंबई, दिव्यराष्ट्र*:/ कल्याण ज्वैलर्स के आधुनिक और ट्रेंड आधारित डिज़ाइनों के लिए प्रसिद्ध लाइफस्टाइल ज्वैलरी ब्रांड कैंडियर ने महाराष्ट्र में अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार करते हुए अंधेरी और मुलुंड में दो नए स्टोर लॉन्च किए हैं। ये नए स्टोर देशभर में कैंडियर के 97वें और 98वें आउटलेट हैं, जो ब्रांड की इस प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हैं कि वह आज के समझदार ग्राहकों को आकर्षक, आधुनिक और सुलभ ज्वैलरी अनुभव प्रदान करे।
अंधेरी और मुलुंड के नए स्टोर मुंबई में कैंडियर की बढ़ती मौजूदगी का संकेत हैं, जो शहर के स्टाइल-सचेत और जीवंत उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष ज्वैलरी अनुभव लेकर आए हैं। इन लॉन्च के साथ कैंडियर ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में अपनी रिटेल उपस्थिति को अब कुल 9 स्टोर तक बढ़ा दिया है।
अंधेरी और मुलुंड स्टोर क्रमशः MMR के 8वें और 9वें आउटलेट हैं जहाँ अंधेरी स्टोर पश्चिमी उपनगरों के ग्राहकों को और मुलुंड स्टोर केंद्रीय मुंबई क्षेत्र के ग्राहकों को सेवाएँ देगा। दोनों स्टोर को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वे डिजिटल-फर्स्ट सुविधा और पर्सनल इन-स्टोर सर्विस का एक आदर्श संयोजन पेश करें, जिससे हर विज़िट कैंडियर की एलीगेंस, इनोवेशन और प्रीमियम शॉपिंग अनुभव के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाए।
स्टोर लॉन्च ऐसे समय पर हुए हैं जब कैंडियर अपने ओम्नीचैनल नेटवर्क का विस्तार लगातार जारी रखे हुए है, जिसे कल्याण ज्वैलर्स की विश्वसनीयता और परंपरा का मज़बूत सहारा प्राप्त है। हल्की, बहुउपयोगी और ट्रेंड-फॉरवर्ड ज्वैलरी के लिए प्रसिद्ध कैंडियर खासतौर पर Gen Z, कामकाजी पेशेवरों और फैशन-सचेत ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है, जो ₹10,000 से शुरू होने वाले आधुनिक डिज़ाइनों की तलाश में रहते हैं। हर ज्वैलरी पीस ब्रांड की उस सोच को दर्शाता है जो ग्राहकों को अपनी पहचान और स्टाइल को सार्थक तरीके से व्यक्त करने का मौका देती है।
नए स्टोर लॉन्च के अवसर पर, कैंडियर विशेष ऑफर भी दे रहा है। अंधेरी और मुलुंड में इन दो नए फ्लैगशिप स्टोर्स की शुरुआत के साथ, कैंडियर ने न केवल महाराष्ट्र के प्रमुख बाज़ारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है, बल्कि देश का अग्रणी लाइफस्टाइल ज्वैलरी ब्रांड बनने के अपने विज़न को भी और सशक्त किया है।





