
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/*: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (विजीयू) ने मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी के सहयोग से “रोड सेफ्टी मैनेजमेंट स्किल एन्हांसमेंट कोर्स” (नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एक क्रेडिट कोर्स) का शुभारंभ किया। यह एक अभिनव पहल है जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस क्षेत्र में कुशल पेशेवर तैयार करना है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. एन. डी. माथुर, एम. आर. बगड़िया (से.नि. आरएएस), डॉ. मनोज भट्ट (से.नि. आईपीएस), श्री शांतनु भसीन (ट्रस्टी, मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी), ट्रैफिक पुलिस जयपुर के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह कोर्स नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एक स्किल एन्हांसमेंट कोर्स के रूप में तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक ज्ञान एवं कौशल प्रदान करना है, ताकि वे जिम्मेदार रोड यूज़र और रोड सेफ्टी प्रोफेशनल बन सकें।
कोर्स में पाँच प्रमुख मॉड्यूल शामिल* हैं — विधिक ढांचा , सड़क सुरक्षा डेटा विश्लेषण , आपातकालीन प्रतिक्रिया ,डिफेंसिव ड्राइविंग ( और मोटर वाहन नियमावली
इस कोर्स में अब तक 188 विद्यार्थी पंजीकृत हो चुके हैं। इसे विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी की डॉ. प्रिया मोदी तथा मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी की कार्यकारी निदेशक सुश्री नेहा खुल्लर और परियोजना अधिकारी समीर नैणावत द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है।
इस पहल के माध्यम से विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी का उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और भारतीय सड़कों पर सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सशक्त बनाना है।