
शेखावाटी फाउंडेशन और राजस्थान फाउंडेशन का संयुक्त संकल्प – शेखावाटी की धरोहर, संस्कृति और पर्यटन को नई पहचान
जयपुर। /शेखावाटी फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री गजानंद शर्मा ने बताया कि राजस्थान फाउंडेशन चैप्टर (नॉर्थ ईस्ट) के अध्यक्ष एवं प्रख्यात उद्योगपति, समाजसेवी और भामाशाह रतन शर्मा के जयपुर आगमन पर शेखावाटी फाउंडेशन परिवार की ओर से उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
शेखावाटी के रतनगढ़ से निकलकर आज नॉर्थ ईस्ट भारत के सबसे बड़े व्यवसायियों में शामिल रतन शर्मा ने सदैव समाज सेवा, राजनीति और लोककल्याण को अपना ध्येय बनाया है। उनका जयपुर आगमन पूरे शेखावाटी फाउंडेशन परिवार के लिए गौरव और हर्ष का विषय रहा।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं भामाशाह सीताराम अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री गजानंद शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक हरि शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, राष्ट्रीय प्रभारी पशुपति कुमार शर्मा, राष्ट्रीय सह प्रभारी गिरधारी कैसोट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर भाटी, राष्ट्रीय सचिव जयसिंह भागसरा, कार्यकारिणी सदस्य एस.पी. यादव, प्रदेश महामंत्री राकेश लाटा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्वागत समारोह में श रतन शर्मा ने कहा मैं शेखावाटी का हूँ। भविष्य में मेरे लायक जो भी आदेश होगा, तन-मन-धन से आपके साथ खड़ा रहूँगा। शेखावाटी के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही गुवाहाटी में शेखावाटी फाउंडेशन का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें संगठन की शक्ति, एकता और गौरव का परिचय संपूर्ण देश को कराया जाएगा।
राष्ट्रीय संयोजक हरि शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन और शेखावाटी फाउंडेशन ने मिलकर यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में दोनों संस्थाएँ संयुक्त रूप से शेखावाटी की संस्कृति, कला, हवेलियों, बावड़ियों और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण एवं पर्यटन विकास पर कार्य करेंगी। इसके लिए विशेष योजनाएँ बनाई जाएँगी ताकि शेखावाटी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन की नई पहचान दिलाई जा सके। रतन शर्मा के प्रेरणादायी शब्दों और संकल्प ने संपूर्ण शेखावाटी फाउंडेशन परिवार में नई ऊर्जा, उत्साह और विश्वास का संचार कियाशेखावाटी फाउंडेशन परिवार की ओर से रतन शर्मा को हार्दिक बधाई, अभिनंदन और मंगलकामनाएँ। आप सच्चे अर्थों में शेखावाटी के रत्न हैं और हम सभी को आप पर गर्व है।