Home बिजनेस जेनेराली ग्रुप और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ‘जेनेराली सेंट्रल’ के लिए...

जेनेराली ग्रुप और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ‘जेनेराली सेंट्रल’ के लिए नई ब्रांड आइडेंटिटी की घोषणा की

32 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: जेनेराली ग्रुप और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने आज अपने जीवन एवं सामान्य बीमा संयुक्त उद्यम – जेनेराली सेंट्रल – के लिए एक नई ब्रांड आइडेंटिटी की घोषणा की है। नए ब्रांड नाम – जेनेराली सेंट्रल लाइफ इंश्योरेंस और जेनेराली सेंट्रल इंश्योरेंस – जेनेराली ग्रुप की वैश्विक विशेषज्ञता और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की विश्वसनीय विरासत के संयोजन का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो ग्राहकों के लिए सबसे मूल्यवान चीज़ों – उनके परिवार, उनके स्वास्थ्य, उनकी संपत्ति और उनके भविष्य – की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

 जेनेराली के एशिया रीजनल ऑफिसर रॉब लियोनार्डी ने कहा, ’’भारत लंबे समय से जेनेराली के लिए एक रणनीतिक बाज़ार रहा है और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ हमारा संयुक्त उद्यम आज और भविष्य के लिए हमारी संभावनाओं को दर्शाता है। हमारे दोनों संगठनों के बीच तालमेल स्पष्ट है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम देश भर में भारतीय परिवारों और व्यवसायों की वास्तविक ज़रूरतों को प्रतिबिंबित करने वाले सुलभ समाधान प्रदान करने के अपने संयुक्त दृष्टिकोण को साकार करने में सक्षम होंगे। यह सहयोग देश में हमारे आजीवन साझेदार बनने की महत्वाकांक्षा को पूरा करने में हमारी सहायता करता है, क्योंकि हम भविष्य की इनोवेशन और विकास की नींव रखते हैं।’’

जेनेराली सेंट्रल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री आलोक रूंगटा ने कहा, ’’अपनी नई ब्रांड पहचान के साथ, जेनेराली सेंट्रल लाइफ इंश्योरेंस भविष्य के लिए तैयार, ग्राहक-प्रथम जीवन बीमाकर्ता बनने की हमारी यात्रा में एक निर्णायक क्षण है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी भारत में सुरक्षा और बीमा के परिदृश्य को नया आकार देने की परिवर्तनकारी क्षमता को खोलती है। जेनेराली समूह की वैश्विक विरासत और 50 से अधिक देशों में बीमा विशेषज्ञता को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के गहरे भरोसे और 4,500 से अधिक शाखाओं के विशाल नेटवर्क के साथ जोड़कर, हम जीवन बीमा तक पहुंच को पहले से कहीं अधिक लोकतांत्रिक बनाने के लिए तैयार हैं। हमारा संयुक्त फोकस स्पष्ट हैः अभिनव, सुलभ और समावेशी उत्पादों के माध्यम से कम सेवा वाले और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा को गहरा करना।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here