दिव्या राष्ट्र, जयपुर, 04 अगस्त 2025: महिलाओं के नेतृत्व, आत्मबल और सामाजिक भागीदारी को समर्पित कार्यक्रम “शक्ति 2025” के अंतर्गत लायंस क्लब जयपुर डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर ममता पंचोली को क्लब की प्रेसिडेंट, प्रीती सक्सेना को सेक्रेटरी, और अनूप्रा शर्मा को कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह नियुक्तियाँ महिला नेतृत्व की सशक्त उपस्थिति का प्रतीक बनीं। इस समारोह में महिला सशक्तिकरण की वैश्विक सोच को भी बल मिला, जब 20 देशों से आए युवा प्रतिनिधियों ने “युवा आदान-प्रदान कैंप” के माध्यम से भागीदारी की। इन देशों में स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, पोलैंड, स्लोवाकिया, लिथुआनिया, तुर्की, रोमानिया, सर्बिया, स्लोवेनिया, नीदरलैंड और मैक्सिको जैसे राष्ट्र शामिल रहे। कार्यक्रम में लायंस क्लब के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना दिया। विशेष रूप से सुधीर वाजपेई, आशुतोष वशिष्ठ, आर.एस. मदान, आलोक अग्रवाल, अशोक जिंदल, अजय डोगरा, सुधीर जैन, तेजेन्द्र गर्ग, अजय अग्रवाल, रमेश गुप्ता, आलोक अग्रवाल, संजय जैन, नवीन सारस्वत, अजय अग्रवाल, राहुल शर्मा, शम्भू दयाल, ए.एस.भटनागर, सुधीर जैन, पुरुषोत्तम कांकरीवाल, एम.एम.पालीवाल, आर.के.गुप्ता, पराग श्रीवास्तव, रविन्द्र माथुर, अजय डोगरा, अशोक जिंदल, अजय अग्रवाल, रमेश गुप्ता, नवीन सारस्वत, राजीव वशिष्ठ, सुधीर सिंघल, संजय जैन, अनिल बाफना और सुनील बेओत्रा की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का समन्वय नवीन सारस्वत ने किया, जबकि शंभू दयाल, सुधीर सिंघल और एम.एम. पालीवाल संयोजक की भूमिका में रहे। “शक्ति 2025” न केवल एक समारोह था, बल्कि यह उस सोच का प्रतीक भी बना, जो महिलाओं को नेतृत्व, निर्णय और सामाजिक परिवर्तन की धुरी मानती है।
“शक्ति 2025”: महिला नेतृत्व की नई कहानी लायंस क्लब जयपुर डायमंड में
“शक्ति 2025”: महिला नेतृत्व की नई कहानी लायंस क्लब जयपुर डायमंड में