Home बिजनेस अवीवा लाइफ को प्रोडक्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला

अवीवा लाइफ को प्रोडक्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला

74 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत में निजी क्षेत्र की अग्रणी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में शुमार अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने दो श्रेणियों: लाइफ इंश्योरेंस – रिटायरमेंट इनकम और लाइफ इंश्योरेंस – यूलिप में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025 का प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है। भारत में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर के 17वें संस्करण के लिए नीलसनआईक्यू की तरफ से देशभर में किए गए उपभोक्ता सर्वेक्षण से मिले निष्कर्षों के आधार पर यह सम्मान दिया गया है।

इस जीत पर अवीवा इंडिया के सीईओ एवं एमडी असित रथ ने कहा, ‘लाइफ इंश्योरेंस की दो प्रमुख श्रेणियों: रिटायरमेंट इनकम एवं यूलिप में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025 जीतना हमारे लिए सम्मान की बात है। अवीवा सिग्नेचर इनक्रीजिंग इनकम प्लान और अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेंट प्लान को ग्राहकों की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, फिर बात चाहे रिटायरमेंट के बाद आय के भरोसेमंद स्रोत की हो या भविष्य के लिए निवेश की एक अनुशासित आदत बनाने की। दोनों ही श्रेणियों में इन प्रोडक्ट्स को ग्राहकों द्वारा सबसे इनोवेटिव बताया जाना हमारे काम करने के तरीके की प्रामाणिकता दिखाता है। हम इस भरोसे के लिए अपने ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं और आगे भी उनकी उम्मीदों को पूरा करने की दिशा में काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि उनका समर्थन हमारे लिए कीमती है।’

इस उपलब्धि पर प्रोडक्ट ऑफ द ईयर इंडिया के सीईओ राज अरोड़ा ने कहा, ‘देशभर के उपभोक्ताओं ने अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के दो प्रोडक्ट्स को दो श्रेणियों: रिटायरमेंट इनकम और यूलिप में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025 के रूप में चुना है। यह पुरस्कार ग्राहकों को ध्यान में रखकर इनोवेशन करने, फाइनेंशियल फोरसाइट और प्रोडक्ट एक्सीलेंस को लेकर अवीवा की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मौजूदा दौर में ग्राहकों की पसंद वेलनेस और होम सॉल्यूशन से लेकर फाइनेंशियल सिक्योरिटी तक कई अलग-अलग श्रेणियों में बंटी हुई है। ऐसे में यह सराहनीय है कि अवीवा लाइफ इंश्योरेंस इस सेक्टर के दो प्रमुख सेगमेंट में सबसे आगे है। हम सोच समझकर तैयार किए गए और फ्यूचर रेडी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस के जरिये भारतीय ग्राहकों के भरोसे को जीतने के लिए अवीवा की टीम को बधाई देते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here