Home बिजनेस सेव अर्थ मिशन ने अहमदाबाद में किया ‘ग्लोबल विज़न अनवीलिंग’ कार्यक्रम

सेव अर्थ मिशन ने अहमदाबाद में किया ‘ग्लोबल विज़न अनवीलिंग’ कार्यक्रम

68 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, अहमदाबाद: “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत सिर्फ 1 घंटे में 5 लाख से अधिक पेड़ लगाकर, सेव अर्थ मिशन ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक ऐतिहासिक कदम उठाया और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस विश्व रिकॉर्ड-सृजन कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया और फोर्बेस,फॉक्स,बिज़नेस इनसाइडर (Forbes, Fox, Business Insider), व अन्य प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया चैनलों पर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।

अब, सेव अर्थ मिशन वैश्विक स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है। संगठन ने अपने सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम – सेव अर्थ मिशन ग्लोबल विजन अनवेलिंग की आधिकारिक घोषणा की है। यह आयोजन अर्थ मिशन वैश्विक स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है। संगठन ने अपने सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम – सेव अर्थ मिशन की वैश्विक रणनीति की शुरुआत को चिन्हित करेगा, जिसका उद्देश्य है वर्ष 2040 तक 30 अरब पेड़ लगाना और पृथ्वी को नेट ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन की ओर ले जाना।यह ऐतिहासिक कार्यक्रम 3 जुलाई 2025 को शाम 6:00 बजे IST पर, प्रतिष्ठित गिफ्ट सिटी क्लब, अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के स्थान का चयन एक वैश्विक सार्वजनिक मतदान प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें अबू धाबी, दुबई, गोवा, बैंकॉक और अहमदाबाद जैसे शहरों को विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया गया था। सबसे अधिक मतों के साथ अहमदाबाद को चुना गया, जिसने भारत को इस वैश्विक जलवायु क्रांति के अगले चरण का केंद्र बना दिया।

संदीप चौधरी, अध्यक्ष – भारत चैप्टर, सेव अर्थ मिशन ने कहा: “यह केवल भारत नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए गर्व का क्षण है। लोगों ने अपनी आवाज़ उठाई, और अहमदाबाद ने वैश्विक जलवायु एकता का प्रतीक बनकर एक नई मिसाल कायम की है। ग्लोबल विज़न अनवीलिंग कार्यक्रम में सेव अर्थ मिशन का वैश्विक रोडमैप प्रस्तुत करूंगा — जिसमें अंतरराष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियानों, सीमापार सहयोग और नागरिकों, कॉर्पोरेट्स व सरकारों को एक साथ जोड़कर 2040 तक 30 अरब पेड़ लगाने के मिशन को पूरा करने की योजना होगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here