Home बिजनेस फ्लिपकार्ट ने विक्रेताओं एवं ग्राहकों के लिए विकास आधारित प्लेटफॉर्म को बढ़ावा...

फ्लिपकार्ट ने विक्रेताओं एवं ग्राहकों के लिए विकास आधारित प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दिया

70 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: भारत का घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट लगातार विक्रेताओं एवं ग्राहकों के लिए विकास आधारित प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दे रहा है। आसान ऑनबोर्डिंग सपोर्टबेहतर प्रोडक्ट डिस्कवरी और आसान प्राइसिंग प्रोसेस तक, सभी पहल को विशेष रूप से पहली बार ऑनबोर्ड हो रहे सेलर्स के लिए ऑनलाइन बिजनेस को ज्यादा सुगमपारदर्शी एवं रिवार्डिंग बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। नए सेलर सक्सेस प्रोग्राम के माध्यम से कुछ आसान टूल्स उपलब्ध कराए जाते हैंजिनसे शुरुआती स्तर पर सेलर्स की सफलता सुनिश्चित होती है। इससे ई-कॉमर्स की पहुंच को विस्तार देने और देशभर में सभी सेलर्स के लिए विकास के समान अवसर सृजित करने के फ्लिपकार्ट के विजन को मजबूती मिली है। साल दर साल नए सेलर्स की सफलता देशभर में कारोबारियों एवं ग्राहकों के लिए प्लेटफॉर्म की ओर से किए गए इन प्रयासों के प्रभाव को रेखांकित करती है।

फ्लिपकार्ट के सीनियर डायरेक्टर – मार्केटप्लेस कपिल थिरानी ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट में हम एक ऐसा मार्केटप्लेस बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैंजहां हर आकार व अनुभव वाले सेलर को आत्मविश्वास के साथ विकास करने में मदद मिले। पारदर्शिता को बढ़ाते हुए और सेलिंग एक्सपीरियंस को सरल करते हुए हम ऐसा वातावरण बना रहे हैंजहां पूरे देश में उद्यमशीलता का विकास हो सके। जैसे-जैसे टियर 2 और टियर 3 शहरों में डिजिटल कॉमर्स की पहुंच बढ़ रही हैहमारा फोकस लाखों कारोबारियों के लिए तेज एवं सतत विकास को समक्ष बनाना है।

फ्लिपकार्ट सेलर हबरिस अपैरल्स ने कहा, ‘एक सेलर के रूप में हमने देखा है कि सच्चे अर्थों में हमारे विकास को सपोर्ट करने के लिए फ्लिपकार्ट का प्लेटफॉर्म किस तरह से अपने आप को बदल रहा है। नए सेटलमेंट बेस्ड प्राइसिंग फीचर से हमारे परिचालन की दक्षता बहुत बढ़ी है। इससे न केवल हमारा कीमती समय बचा हैबल्कि कमाई पर ज्यादा स्पष्टता के साथ हम किसी अप्रत्याशित नुकसान से भी बचे हैं। हम अपने विकास को गति देने के लिए आगे भी फ्लिपकार्ट से समर्थन मिलने की उम्मीद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here