Home एंटरटेनमेंट स्टार प्लस का नया शो ‘तू धड़कन मैं दिल’ – प्यार और...

स्टार प्लस का नया शो ‘तू धड़कन मैं दिल’ – प्यार और उम्मीद से भरी कहानी का प्रोमो हुआ रिलीज़

72 views
0
Google search engine

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए एक नई इमोशनल कहानी लेकर आ रहा है, ‘तू धड़कन मैं दिल’। ये शो एक छोटी सी बच्ची दिल की कहानी है, जो नन्ही सी उम्र में भी हिम्मत और मासूमियत की मिसाल बन जाती है। इस किरदार को निभा रही हैं चाइल्ड एक्ट्रेस आराध्या पटेल, जो अपनी प्यारी एक्टिंग और भावों से दिल जीत रही हैं।

लेटेस्ट प्रोमो में दिल बारिश के बीच एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर बिल्ली के पीछे भागती नजर आती है, अपने छोटे से बैग को संभालते हुए। तेज़ बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट के बीच, दिल अपनी खोई हुई मां के बारे में बात करती है और उनके एक ड्रॉइंग को अपने सीने से लगाकर रखती है। वो मासूमियत से कहती है कि जैसे ही बारिश रुकेगी, उसे अपनी मम्मी-पापा मिल जाएंगे। एक और इमोशनल पल में, दिल एक परिवार को साथ में नाश्ता करते हुए देखती है। उसकी आंखों में अकेलापन झलकता है, लेकिन वो मुंह फेरने की बजाय अपने बैग से खाना निकालती है और अपने पास बैठी बिल्ली को प्यार से खिला देती है। दिल एक ‘सनशाइन गर्ल’ है, जो नन्ही सी उम्र में भी हिम्मत, प्यार और उम्मीद से भरी है। उसकी मौजूदगी हर फ्रेम में एक अलग सी गर्माहट ले आती है।

दिल की ये पूरी कहानी उसके मम्मी-पापा को ढूंढने के इरादे से शुरू होती है। लेकिन आखिर दिल अकेली क्यों है? उसके परिवार के साथ ऐसा क्या हुआ? क्या उसकी मासूमियत, हिम्मत और प्यार उसे उसके अपने से फिर मिलवा पाएंगे?

‘तू धड़कन मैं दिल’ एक इमोशनल और उम्मीदों से भरी कहानी है, जो हर उम्र के दर्शकों के दिल को छूने वाली है।23 जून से रोज़ाना शाम 7 बजे, सिर्फ़ स्टार प्लस पर देखिए, एक नन्ही सी बच्ची की बड़ी दिल वाली दुनिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here