Home न्यूज़ धीरज टोकस आप के राजस्थान प्रभारी

धीरज टोकस आप के राजस्थान प्रभारी

127 views
0
Google search engine

जयपुर। दिव्यराष्ट्र/आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के नए प्रदेश प्रभारी की घोषणा करते हुए दिल्ली के धीरज टोकस को नियुक्त किया है, बुधवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने राजस्थान सहित 10 से अधिक प्रदेशों के प्रभारी और सहप्रभारियों की नवीन घोषित नामों की सूची जारी की है जिसमें दिल्ली के द्वारका से पूर्व विधायक विनय मिश्रा के स्थान पर धीरज टोकसको नियुक्त किया गया है। वे दिल्ली के आरके पुरम की पूर्व विधायक प्रमिला टोकस के पति है और पार्टी स्थापना के समय से आम आदमी पार्टी में पूरी सक्रियता से जुड़े हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here