Home ऑटो ऑटोनोमस-ड्राइव मोबिलिटी सेवा उपलब्ध कराएगी निसान

ऑटोनोमस-ड्राइव मोबिलिटी सेवा उपलब्ध कराएगी निसान

100 views
0
Google search engine

निसान मोटर कंपनी लिमिटेड ने आज जापान में अपनी इनहाउस-डेवलप्ड, ऑटोनोमस-ड्राइव*1 मोबिलिटी सर्विसेज को वाणिज्यिक रूप से शुरू करने के लिए रोडमैप की घोषणा की।

यह कंपनी के दूरगामी विजन ‘निसान एम्बिशन 2030’ को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत जापान में स्थानीय लोगों के समक्ष आने वाली परिवहन सेवाओं से संबंधित समस्याओं को दूर करते हुए मोबिलिटी सर्विसेज को मजबूती देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यहां के स्थानीय समुदायों को ड्राइवरों की कमी समेत मोबिलिटी से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तेजी से बुजुर्ग हो रही आबादी इसका बड़ा कारण है। अपनी ऑटोनोमस-ड्राइव मोबिलिटी सर्विस के माध्यम से निसान कई ऐसी सेवाएं प्रदान करेगी, जिनसे आसानी से आवाजाही सुनिश्चित हो सकेगी।

निसान 2017 से ही जापान और अन्य देशों में मोबिलिटी सेवाओं के लिए बिजनेस मॉडल्स का परीक्षण कर रही है। इनमें योकोहामा का मिनाटो मिराई क्षेत्र और फुकुशिमा का नेमी कस्बा शामिल हैं, जहां नेमी स्मार्ट मोबिलिटी के नाम से मैन्ड मोबिलिटी सर्विस 2021 से परिचालन में है। जापान के बाहर निसान यूके सरकार के सहयोग से लंदन और अन्य क्षेत्रों में ऑटोनोमस-ड्राइव मोबिलिटी सर्विस का परीक्षण कर रही है।

परीक्षण से मिली जानकारी के साथ निसान वित्त वर्ष 2027*2 से ऑटोनोमस-ड्राइव मोबिलिटी सर्विस उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन एवं ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स के साथ काम किया जा रहा है। निसान वित्त वर्ष 2024 में मिनाटो मिराई क्षेत्र में ट्रायल शुरू करेगी और आगामी वर्षों में इसे धीरे-धीरे विस्तार देगी। ट्रायल के दौरान ऑटोनोमस ड्राइविंग के स्तर को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा, साथ ही ग्राहकों के बीच इसकी स्वीकार्यता का आकलन किया जाएगा, जिससे ड्राइवरलेस सर्विस उपलब्ध कराई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here