Home बिजनेस अक्षय तृतीया पर ‘जियो गोल्ड 24के डेज़’ के दौरान हर खरीददारी पर...

अक्षय तृतीया पर ‘जियो गोल्ड 24के डेज़’ के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2 प्रतिशत तक मुफ़्त सोना

33 views
0
Google search engine

29 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक मनाया जाएगा जियो गोल्ड 24के डेज़

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ हिंदुस्तान में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोना खरीदना की पुरानी परंपरा है। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए ‘जियो गोल्ड 24के डेज़’ के दौरान डिजिटल सोना खरीदें और 2 प्रतिशत तक अतिरिक्त सोना मुफ़्त पाएं। यह विशेष ऑफ़र जियो फ़ाइनेंस और माय जियो एप के उन ग्राहकों के लिए है जो अक्षय तृतीया पर डिजिटल सोना खरीदना चाहते हैं। 29 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक मनाया जाएगा जियो गोल्ड 24के डेज़।

डिजिटल सोना खरीदने पर 9,999 रुपए तक पर 1 फीसदी और 10,000 रुपए या उससे अधिक पर 2 प्रतिशत मुफ्त सोना मिलेगा। चेकआउट पर 1 फीसदी सोने के लिए “जियो गोल्ड 1” और 2 फीसदी के लिए “जियो गोल्ड एट 100” प्रोमो कोड का उपयोग करें। ऑफर प्रति ग्राहक 10 लेनदेन तक वैध है। मुफ्त सोना खरीदारी के 72 घंटे बाद खाते में दिखेगा। एक ग्राहक अधिकतम 21,000 रु तक का मुफ्त सोना पा सकता है। यह ऑफर केवल एकमुश्त खरीद पर मान्य है, गोल्ड एसआईपी पर नहीं।

Previous articleशिव भक्ति से ‘राम बने परशुराम’
Divya Rashtra
ख्यातनाम शिक्षाविद् श्रीबल्लभ शर्मा की प्रेरणा से दैनिक दिव्य राष्ट्र समाचार पत्र समूह की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। यह जयपुर से दैनिक समाचार पत्र के रुप में प्रकाशित किया जा रहा है और राष्ट्र एवं समाज सुधार की अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहा है। संपर्क नम्बर:-+91 9660653702, +91 9414050155

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here