Home एजुकेशन तकनीकी प्रतिभा के सशक्तिकरण की दिशा में सहयोग को मजबूती देने के...

तकनीकी प्रतिभा के सशक्तिकरण की दिशा में सहयोग को मजबूती देने के लिए byteXL और NIMS यूनिवर्सिटी में एमओयू

23 views
0
Google search engine

जयपुर/हैदराबाद, अप्रैल 2025: byteXL, जो इंजीनियरिंग शिक्षा और IT कौशल के लिए एक एड-टेक प्लेटफ़ॉर्म है, ने तकनीकी शिक्षा को बदलने के लिए NIMS यूनिवर्सिटी, जयपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पहल byteXL की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसमें वह स्केलेबल तकनीक-संचालित कौशल को करियर परिणामों से जोड़ते हुए इंजीनियरिंग शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है।

byteXL एक व्यापक ब्लेंडेड बीटेक डिग्री प्रोग्राम प्रदान करेगा, जिसके माध्यम से 2028 और 2029 के स्नातक बैचों के 800 से अधिक छात्र इंडस्ट्री-रेडी तकनीकी कौशल अर्जित कर सकेंगे। इस साझेदारी के अंतर्गत, एड-टेक कंपनी अपने उन्नत क्लाउड-आधारित प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करेगी, जिसमें लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS), चयनित तकनीकी कंटेंट, byteXL का खुद का प्रोजेक्ट-बिल्डिंग प्लेटफ़ॉर्म NIMBUS और छात्र विश्लेषण टूल्स शामिल होंगे।

इस सहयोग के तहत byteXL यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर तकनीकी कोर्स को खुद से डिज़ाइन और उन्हें ऑन-कैंपस ब्लेंडेड मॉडल के ज़रिए लागू करेगा। इस साझेदारी का मुख्य फोकस करियर परिणामों पर रहेगा, जिसमें तीसरे वर्ष में गारंटीड पेड इंटर्नशिप और चौथे वर्ष में प्लेसमेंट ड्राइव्स शामिल होंगे।

इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए byteXL के CEO और सह-संस्थापक करुण टाडेपल्ली ने कहा, “यह सहयोग byteXL के उस व्यापक मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीकी शिक्षा को सभी छात्रों के लिए अधिक सुलभ, प्रासंगिक और प्रभावशाली बनाना है। यह पहल हमें इंडस्ट्री-प्रासंगिक तकनीकी कौशल को उन्नत AI टूल्स के साथ एकीकृत करने में सक्षम बनाएगी, जिससे छात्र न केवल दक्षता के साथ सीख सकेंगे, बल्कि तेजी से बदलती तकनीकी दुनिया में आत्मविश्वास के साथ आगे भी बढ़ सकेंगे। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि स्नातकों के पास वह आवश्यक कौशल, ज्ञान और आत्मविश्वास हो, जो उन्हें आज के प्रतिस्पर्धी और गतिशील नौकरी बाज़ार में सफल बना सके।”

byteXL के CSO और सह-संस्थापक श्रीचरण टाडेपल्ली ने आगे कहा, “NIMS यूनिवर्सिटी के साथ हमारी यह साझेदारी इस बात का उदाहरण है कि शिक्षा और इंडस्ट्री कैसे मिलकर स्केलेबल और प्रभावशाली शिक्षा मॉडल तैयार कर सकते हैं। अपने प्लेटफ़ॉर्म को यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक ढांचे में शामिल करके हम सिर्फ़ बेहतरीन टेक्निकल कंटेंट ही नहीं दे रहे हैं, बल्कि रियल-टाइम एनालिटिक्स और व्यक्तिगत सहायता भी दे रहे हैं – जिससे NIMS को बेहतर छात्रों के परिणाम हासिल करने में मदद मिलेगी और छात्र आत्मविश्वास के साथ तकनीकी की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में कदम रख सकेंगे।”

NIMS यूनिवर्सिटी के एग्ज़ीक्यूटिव प्रेसिडेंट – ग्लोबल, संतोष नायर ने इस साझेदारी को लेकर उत्साह जताते हुए कहा, “NIMS यूनिवर्सिटी का उद्देश्य हमेशा से छात्रों को कक्षा से बाहर की ज़िंदगी के लिए तैयार करना रहा है। byteXL के साथ साझेदारी हमें यह अवसर देती है कि हम छात्रों को एक वास्तविक और करियर-ओरिएंटेड अनुभव दे सकें। इस सहयोग के ज़रिए हम शैक्षणिक ज्ञान और इंडस्ट्री की अपेक्षाओं के बीच की दूरी को कम कर सकते हैं, जिससे हमारे स्नातक आज की तेज़ी से बदलती तकनीकी की दुनिया में शानदार प्रदर्शन कर सकें।”

NIMS यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. बलवीर एस. तोमर ने कहा, “byteXL के साथ यह साझेदारी हमारे इस संकल्प को दर्शाती है कि हम समय के साथ आगे बढ़ते हुए अकादमिक गुणवत्ता में विश्वास बनाए रखते हैं।“ “हमारे बीटेक कोर्स में तकनीकी-आधारित कौशल मॉडल को शामिल करना यह दिखाता है कि हम मानते हैं कि अब यूनिवर्सिटी को पारंपरिक शिक्षा से आगे बढ़ना होगा। हमें गर्व है कि हम अपने छात्रों को न सिर्फ़ उन्नत प्लेटफ़ॉर्म्स तक पहुंच दे रहे हैं, बल्कि उन्हें इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के असली मौके भी दे रहे हैं जो आज की इंडस्ट्री की ज़रूरतों के अनुरूप हैं।”

NIMS यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. ईशान शर्मा ने कहा, “कई सालों से इंजीनियरिंग शिक्षा केवल रट्टा लगाने और पुराने लैब वर्क पर आधारित रही है। हमें एक ऐसा बदलाव चाहिए था जो सिर्फ़ पाठ्यक्रम में नहीं, बल्कि पढ़ाने के तरीके और छात्रों को जोड़ने के तरीके में भी हो।“ “byteXL के साथ साझेदारी हमें यही बदलाव लाने का मौका देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here