Home बिजनेस क्रॉम्पटन ने लॉन्च की ऑरा, अवांसर और जेडी एयर कूलर की नई...

क्रॉम्पटन ने लॉन्च की ऑरा, अवांसर और जेडी एयर कूलर की नई रेंज

54 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ जैसे-जैसे गर्मियों की तपिश बढ़ रही है, ठंडक अब केवल एक सुविधा नहीं बल्कि ज़रूरत बनती जा रही है। इस मौसम में राहत देने के लिए क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने एयर कूलर्स की अपनी नई रेंज – ऑरा, अवांसर और जेडी सीरीज़ – लॉन्च की है। पंखों और घरेलू पंपों के क्षेत्र में नंबर 1 ब्रांड के तौर पर अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए क्रॉम्पटन ने यह नई सीरीज़ उन ग्राहकों के लिए तैयार की है, जो तेज़, टिकाऊ और सुविधाजनक कूलिंग सॉल्यूशंस की तलाश में हैं।

हर साल जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है, लोगों के लिए गर्मी के लंबे दिनों और उमस भरी रातों में ठंडक और आराम बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। एयर कूलर एक किफायती और तुरंत राहत देने वाला विकल्प जरूर हैं, लेकिन भारत में अब भी जागरूकता की कमी के कारण इनका इस्तेमाल अपेक्षाकृत कम होता है। क्रॉम्पटन इस सोच को बदलना चाहता है—अपनी नई एयर कूलर रेंज ऑरा, अवांसर और जेडी के ज़रिए, जो खासतौर पर तेज़ कूलिंग, आसान पोर्टेबिलिटी और रोजमर्रा की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है। चाहे बात सुकून भरी नींद की हो या घर के काम करते हुए ठंडक बनाए रखने की, क्रॉम्पटन के एयर कूलर्स हर परिस्थिति में आपको ठंडक और आराम देने के लिए तैयार हैं—बिलकुल वहां, जहां आपको इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो।

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज़्यूमर इलेक्ट्रिक्स लिमिटेड में लार्ज डोमेस्टिक अप्लायंसेज़ के वाइस प्रेसिडेंट मल्हार वडके ने कहा,“क्रॉम्पटन में हमारा हमेशा से यह विश्वास रहा है कि नवाचार केवल तकनीकी नहीं, बल्कि व्यावहारिक और सार्थक होने चाहिए, ऐसे जो उपभोक्ताओं की रोज़मर्रा की चुनौतियों का समाधान करें और गुणवत्ता व विश्वसनीयता के हमारे वादे पर खरे उतरें। जैसे-जैसे गर्मियों की तीव्रता बढ़ती जा रही है, प्रभावी और भरोसेमंद कूलिंग सॉल्यूशंस की आवश्यकता पहले से कहीं ज़्यादा हो गई है।हमारी नई ऑरा, अवेंसर और जेडी सीरीज़ सीरीज़ इसी सोच के साथ डिज़ाइन की गई है, बेहद शक्तिशाली एयरफ्लो, बेहतर पोर्टेबिलिटी, टिकाऊ निर्माण और दैनिक उपयोग में सुविधा टिकाऊ सामग्री और एडवांस फ़ीचर्स के साथ तैयार की गई यह रेंज क्रॉम्पटन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत हम ऐसे प्रॉडक्ट्स बनाते हैं जो वास्तविक मूल्य प्रदान करें और समय की कसौटी पर खरे उतरें। क्रॉम्पटन के ये कूलर देश भर में सभी रिटेल की दुकानों और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here