दिव्यराष्ट्र, जयपुर: विश्व स्वास्थ्य संगठन के सिविल सोसाइटी आयोग द्वारा डा. रमेश गांधी को संचार कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) के सदस्य के रूप में चुना है. यह घोषणा डब्ल्यू.एच.ओ. मुख्यालय, जेनेवा से तकनीकी अधिकारी रूडोल्फ डैडी द्वारा जारी एक सूचना मेल में की गई। सिविल सोसाइटी कमीशन, डब्ल्यू.एच.ओ. नेटवर्क का ही एक अंग जिसके प्रबंधन हेतु एक संचालन समिति, एक जनरल मीटिंग और विशेष ‘कार्य समूह’ शामिल होते हैं।
हाल ही में इस कमीशन की वार्षिक आम बैठक-2025 जेनेवा से हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई । इसे डब्ल्यू.एच.ओ. के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस और स्वास्थ्य एवं बहुपक्षीय भागीदारी निदेशक गौडेनज़ सिल्वरस्मिथ ने भी संबोधित किया। इसमे विभिन्न देशों से 150 सदस्यों ने भाग लिया.
मीटिंग में भारत से डॉ. रमेश गांधी ने अपने विचार रखे. उन्होंने डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय स्तरों से संसाधन जुटाने की रणनीति विकसित करने के बारे में बात की। उन्होंने विभिन्न देशों की प्रमुख हस्तियों, सिलेब्रिटीज और प्रमुख हितधारकों को उनके देशों की स्थानीय स्वास्थ्य समस्याओं और स्वास्थ्य संबंधी रणनीतिक विकास लक्ष्यों (SGDs.) पर योगदान हेतु शामिल करने का सुझाव दिया।
विश्वस्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद, डॉ. गांधी ने बताया कि आयोग के सदस्य के रूप में दुनिया भर के 750 से अधिक संस्थान हैं। इनमे सबसे अधिक सदस्यों वाले शीर्ष 16 देशों में अमेरिका, नाइजीरिया, यूनाइटेड किंगडम, केन्या, भारत, स्विट्जरलैंड, युगांडा, बेल्जियम, पाकिस्तान, नेपाल, कनाडा, ब्राजील, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, चीन और मलेशिया शामिल हैं। सदस्य संख्या के आधार पर इनमें भारत ऊपर से पांचवे स्थान पर आता है.
इससे पूर्व भी डॉ. गांधी अमेरिका के वॉशिंग्टन डी.सी. में आयोजित वर्ल्ड सोशल मार्केटिंग सम्मेलन, में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है. उन्होंने मॉस्को में भी डब्ल्यूएचओ की तंबाकू नियंत्रण के विश्व सम्मेलन ‘कोप-6’ में भी साउथ पूर्वी एशिया से पर्यवेक्षक के रूप मे भाग लिया था.