Home Fashion गर्मियों की तपिश को कहें अलविदा: हेयर मास्क से पाएं मुलायम...

गर्मियों की तपिश को कहें अलविदा: हेयर मास्क से पाएं मुलायम और पोषण से भरपूर बाल

43 views
0
Google search engine

 

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ गर्मियां आ गई हैं और साथ ही चिलचिलाती धूप भी, जो बालों से नमी छीनकर उन्हें रूखा, बेजान और संभालना मुश्किल बना देती है। इस मौसम में बालों को स्वस्थ और हाइड्रेटेड बनाए रखने के लिए सही पोषण बहुत जरूरी है। एलोवेरा और नारियल बालों की नमी बरकरार रखने, उन्हें मजबूत बनाने और गर्मी के नुकसान से बचाने में बेहद फायदेमंद होते हैं।

अगर आप बिना किसी झंझट के बालों की देखभाल करना चाहते हैं, तो पैराशूट एडवांस्‍ड एलोवेरा एनरिच्ड कोकोनट हेयर ऑयल आपके लिए बेहतरीन उपाय है। एलोवेरा और नारियल के गुणों से भरपूर यह हल्का और नॉन-स्टिकी तेल बालों को गहराई से पोषण देता है, जिससे वे पूरी गर्मियों में 2 गुना ज्यादा मुलायम और स्मूद बने रहते हैं—वो भी बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के!

अगर आप घर पर ही एक आसान और असरदार डीआईवाई हेयर मास्क बनाना चाहते हैं, तो ताजे एलोवेरा जेल में नारियल बेस्ड हेयर ऑयल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इसे जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छी तरह लगाएं और हल्के हाथों से स्कैल्प की मालिश करें। 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर हल्के शैम्पू से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने से बालों में नमी बनी रहती है, फ्रिज़ कंट्रोल होता है और बाल मुलायम व पोषण से भरपूर महसूस होते हैं।

चाहे आप घर पर डीआईवाई हेयर मास्क बनाएं या फिर तैयार हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें, एलोवेरा और नारियल के पोषण से आपके बाल गर्मियों में भी स्वस्थ, मुलायम और आसानी से संभलने वाले बने रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here