Home कला/संस्कृति गीतकार अविनाश को अवार्ड

गीतकार अविनाश को अवार्ड

41 views
0
Google search engine

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ प्रसिद्ध लेखक ,गीतकार और फिल्म मेकर अविनाश त्रिपाठी को मुंबई के वेद कुनबा हॉल ,अंधेरी में प्रतिष्ठित इंडियन यूथ विवेकानंद सक्सेस अवार्ड दिया गया। मौनी अमावस्या की पावन दिवस पर आयोजित भव्य समारोह में अविनाश को यह पुरस्कार, उनकी अद्भुत लेखकीय क्षमता और इन्नोवेटिव फिल्म मेकिंग के लिए दिया गया । रोमन सेन फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस अवार्ड सेरेमनी मे फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णेंदु सेन ने अविनाश को अवार्ड देते हुए कहा कि अविनाश शब्दों के प्रयोग से किसी भी बात को अनोखा बना देने का हुनर रखते हैं। गौरतलब है की अविनाश ने फिल्म लेखन के साथ कई प्रसिद्ध संगीतकारों के लिए गीत भी लिखा है। अविनाश के लिखे गीतों को प्रसिद्ध गायक शान, कविता कृष्णमूर्ति ,कविता सेठ, अभिषेक रें और अन्वेषा जैसे गायको ने अपनी आवाज दी है। अविनाश ने 750 से ज्यादा लघु फिल्मों का भी निर्माण और निर्देशन किया है। अविनाश को सामाजिक विषयों पर लघु फिल्मों के लिए 100 से भी ज्यादा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं । अविनाश सिनेमा अध्यापन का भी कार्य कर चुके हैं और जयपुर के प्रसिद्ध निजी विश्वविद्यालय में सिनेमा अध्यापक भी रहे हैं। अविनाश के साथ यह अवार्ड प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर मनीष गुप्ता, बप्पी लहरी के पोते रेगो लहरी और प्रसिद्ध गीतकार संदीप नाथ को भी दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here