पहले चरण में सफल 3704 में से 939 स्टूडेंट्स एलन से
जयपुर दिव्यराष्ट्र/. जेईई-नीट के साथनेशनल व इंटरनेशनल लेवल परहोने वाले ओलंपियाड मेंएलन स्टूडेंट्स का प्रदर्शन लगातार बेहतर होरहा है। हाल हीमें घोषित विभिन्न इंटरनेशनल ओलंपियाड केप्रथम चरण के परिणामों मेंएलन के 939 स्टूडेंट्स का चयनहुआ, जबकि कुल चयनित स्टूडेंट्स कीसंख्या 3704 थी। ऐसे मेंपरिणामों में चयनित हरचौथा स्टूडेंट एलन सेहै।
सत्र 2025 केलिए इंटरनेशनल ओलंपियाड केप्रथम चरण की परीक्षाओं केबाद यह परिणाम जारी किएगए। इंडियन नेशनल फिजिक्स ओलंपियाड (आईएनपीएचओ) केलिए एलन के 135, इंडियन नेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड (आईएनसीएचओ) केलिए 143, इंडियन नेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड (आईएनबीओ) केलिए 68, इंडियन नेशनल एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड (आईएनएओ) केलिए 124, इंडियन नेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईएनजेएसओ) केलिए 152, इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड (आईएनएमओ) केलिए 291 एवं इंडियन नेशनल ओलंपियाड इनइन्फोर्मेटिक्स (आईएनओआई) के लिए 26 विद्यार्थियों का चयनहुआ है।
आईएनओ के बाद प्रत्येक विषय से 35 विद्यार्थियों काचयन ओरियंटेशन कम सलेक्शन कैंप केलिए किया जाएगा। आईएनओ कीपरीक्षाएं जनवरी एव फरवरी माहमें आयोजित होंगी। इंटरनेशनल ओलंपियाड विभिन्न देशों कीसरकारों के द्वारा आयोजित किएजाते हैं।