Home हेल्थ एपेक्स हॉस्पिटल लगातार पांचवे साल जयपुर के टॉप टेन हॉस्पिटल्स में

एपेक्स हॉस्पिटल लगातार पांचवे साल जयपुर के टॉप टेन हॉस्पिटल्स में

69 views
0
Google search engine

– इस सूची में शामिल होने वाला राजस्थान का पहला एकमात्र हॉस्पिटल नेटवर्क चेन है जिसकी 6 ब्रांच है।

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ इंटरनेशनल लेवल पर ख्याति प्राप्त मैगजीन ”द वीक” ने हाल ही में जयपुर शहर के टॉप टेन हॉस्पिटल्स के लिए जारी की गई सूची में एपेक्स हॉस्पिटल को लगातार पांचवे साल शुमार किया है। गत पांच वर्षो से एपेक्स हॉस्पिटल को बेहतर सेवाओं के लिए इस सूची में स्थान मिल रहा है। इसको लेकर हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम मे हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शैलेश झवर ने यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने केयर मीट क्लासेज में अपनी स्पीच में कहा कि हेल्थ केयर क्षेत्र में काफी तेजी से नवाचार हो रहे है। आने वाले 7 से 8 सालों में मरीज का जल्द डायग्नोस होगा और वे बेहतर तकनीक से होने वाले इलाज से जल्द ही अपने काम पर लौट सकेंगे। उन्होंने कहा कि एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा राजस्थान में नेटवर्क हॉस्पिटल विभिन्न शहरों में स्थापित किए जा रहे हैं एवं बेस्ट पेशेंट केयर के लिए एपेक्स हॉस्पिटल ग्रुप प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में देश के नामचीन एवं प्रतिष्ठित अस्पतालों की
सीनियर मैनेजमेंट की हस्तियां शामिल हुई।

इस आधार पर मिला सम्मान
एपेक्स को टॉप टेन में शामिल किया गया। इस रैंकिंग में की सूची में हॉस्पिल्स की पब्लिक एवं मरीजो की सेवाओं से जुडे विभिन्न पेरामीटर्स के आधार पर रैंकिंग दी जाती है। इन पेरामीटर्स में हॉस्पिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च इनोवेशन, पेशेंट केयर, डॉक्टर्स के रिसर्च पेपर, डॉक्टर्स के एक्सपीरीयंस, नए इक्यूपमेंट जैसे रोबोटिक सर्जरी, पेशेंट-डॉक्टर अनुपात, बेहतर सर्जरी रिकॉर्ड आदि शामिल किए जाते हैं। डॉ झॅवर ने लगातार पांचवे साल मिली इस सफलता को हॉस्पिटल के बेहतर टीमवर्क और मरीजो के प्रति डेडिकेशन को बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here