दिव्यराष्ट्र, जयपुर: फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध ब्रांड गुनेबो ने जयपुर में नॉर्थ इंडिया को-ऑपरेटिव बैंकिंग समिट 2024 मेंएसोसिएट पार्टनरके रूप में हिस्सा लिया। इस आयोजन में, गुनेबो ने बैंकों के लिए अपने लेटेस्ट और एडवांस्ड सॉल्यूशंस प्रदर्शित किए, जिनमें सेफ स्टोर ऑटो, मॉड्यूलर वॉल्ट सॉल्यूशंस, और बायोमेट्रिक सेफ जैसी अत्याधुनिक तकनीकें शामिल थीं। समिट में कई को-ऑपरेटिव बैंकों के वरिष्ट अधिकारी और बैंकिंग विशेषज्ञ शामिल हुए।
समिट के दौरानअनिर्बान मुखुति, मार्केटिंग और प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एशिया, गुनेबो सेफ स्टोरेज ने “इनोवेशन इन सेफ स्टोरेज सॉल्यूशंस”पर एक खास प्रेजेंटेशन दी। इसमें उन्होंने नई तकनीकों और खास तौर पर बायोमेट्रिक सेफ और मॉड्यूलर वॉल्ट जैसे सॉल्यूशंस के बारे में बताया, जो आज के समय में बहुत ज़रूरी हो गए हैं। को-ऑपरेटिव बैंकों के प्रतिनिधियों को इन समाधानों के बारे में जागरूक करने में इस सत्र ने बड़ी भूमिका निभाई।
गुनेबो के ऑथराइज्ड चैनल पार्टनर गणेश डेकोर इंडिया, प्राइवेट लिमिटेड से पंकज गोयल और गुनेबो के अन्य महत्वपूर्ण सेल्स और मार्केटिंग के लोगभी उपस्थित रहें।
इस मौके पर अनिर्बान मुखुति ने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में नई तकनीक के साथ सेफ स्टोरेज सॉल्यूशंस जैसे कि सेफ स्टोर ऑटो, मॉड्यूलर वॉल्ट, और बायोमेट्रिक सेफ तेजी से आ रहे हैं। “उन्होंने आगे बताया कि मॉड्यूलर वॉल्ट सॉल्यूशंस सुरक्षा फ्लेक्सिबिलिटी का बेहतरीन तरीका हैं। गुनेबो ऐसी नई तकनीकों पर काम कर रहा है, जो बैंकों और जोखिम वाले व्यवसायों की ज़रूरतों को पूरा करती हैं। ये तकनीक न सिर्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा करती हैं, बल्कि बैंकों को अपने कामकाज को बेहतर ढंग से चलाने और जगह का सही इस्तेमाल करने में भी मदद करती हैं।
स्टीलएज, जो गुनेबो का एक ब्रांड है, इंडस्ट्री में पहला ब्रांड बना जिसे आईएस-17541 के तहत मॉड्यूलर वॉल्ट सॉल्यूशंस के लिए क्लास ए सर्टिफिकेट मिला। यह उपलब्धि दिखाती है कि गुनेबो सेफ स्टोरेज सॉल्यूशंस में नए मानक बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।
मल्टी-स्टेट अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकिंग समिट अवार्ड्सने गुनेबो को यह अवसर दिया कि वह अपनी नई तकनीकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से साबित कर सके और सहकारी बैंकों को सुरक्षा के क्षेत्र में नए लक्ष्य हासिल करने में सहायता कर सके।