Home बिजनेस फ्लिपकार्ट ने अवार्ड समारोह में सेलर्स को सम्मानित किया

फ्लिपकार्ट ने अवार्ड समारोह में सेलर्स को सम्मानित किया

65 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयुपर: भारत के घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने अपने प्रतिष्ठित फ्लिपस्टार्स 2024 अवार्ड समारोह के दौरान अपने 14 लाख सेलर्स की उपलब्धियों का जश्न मनाया। समारोह का आयोजन लीला पैलेसजयपुर में किया गया। सुनील ग्रोवर की मेजबानी में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका शलमली खोलगड़े ने अपनी खास प्रस्तुति से सभी को लुभाया। फ्लिपकार्ट सेलर्स के रेजिलिएंसइनोवेशन एवं उद्यमिता की भावना के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान फ्लिपकार्ट के एसवीपी एवं हेड ऑफ मार्केटप्लेसबीजीएमहोम एंड ग्रॉसरी बिजनेस श्री साकेत चौधरी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

फ्लिपस्टार्स अवार्ड्स फ्लिपकार्ट का सालाना उत्सव हैजिसमें फ्लिपकार्ट सेलर्स की उपलब्धियों और ग्राहकों की संतुष्टि एवं कारोबार के विकास में उनके योगदान का सम्मान किया जाता है। 2024 के आयोजन में बीजीएमइलेक्ट्रॉनिक्सहोमफैशनलाइफस्टाइलफर्नीचर एवं अप्लायंसेज जैसी विभिन्न श्रेणियों में विशिष्ट उपलब्धियों को सबके समक्ष रखा गया। इस पुरस्कार समारोह के लिए मेट्रोटियर 2 एवं टियर 3 शहरों में कुछ अहम मानकों के आधार पर सेलर्स का मूल्यांकन किया गया था।

फ्लिपकार्ट के एसवीपी एवं हेड ऑफ मार्केटप्लेसबीजीएमहोम एंड ग्रॉसरी बिजनेस श्री साकेत चौधरी ने इस अवसर पर कहा, ‘फ्लिपस्टार्स अवार्ड एक्सीलेंसरेजिलिएंस एवं बदलाव लाने की उद्यमिता की ताकत का उत्सव है। फ्लिपकार्ट पूरे भारत में ई-कॉमर्स को सुगम बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है और हमारे सेलर्स इसकी अहम कड़ी हैं। यह कार्यक्रम ग्राहकों की संतुष्टि एवं बिजनेस इनोवेशन में उनके उल्लेखनीय योगदान को रेखांकित करता है। फ्लिपकार्ट में हम ऑनलाइन कारोबार को सुगम एवं लाभकारी बनाने के लिए अपने सेलर्स को अत्याधुनिक टूल्सबेहतर नीतियों और अद्वितीय समर्थन के माध्यम से सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को मैं बधाई देना चाहता हूंजिन्होंने इनोवेशन एवं गठजोड़ की भावना प्रदर्शित की है। साथ मिलकर हम ई-कॉमर्स के भविष्य को आकार दे रहे हैं और मजबूत डिजिटल इकोनॉमी के विकास में योगदान दे रहे हैंजिससे भारत के लाखों लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here