Home बिजनेस मीशो ने 2024 में की जबरदस्त वृद्धि

मीशो ने 2024 में की जबरदस्त वृद्धि

23 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत के एकमात्र ट्रू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस, मीशो ने 2024 में जबरदस्त वृद्धि की है। इसने सभी तक इंटरनेट कॉमर्स पहुँचाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अपने प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले ऑर्डर में साल-दर-साल 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मीशो ग्राहकों की पसंद से जुड़ा हुआ है, और देश में तेजी से ई-कॉमर्स का विस्तार कर रहा है। इसकी वृद्धि भारत में किफायती शॉपिंग पसंद करने वाले ग्राहकों के कारण है, जो फैशन, ब्यूटी, पर्सनल केयर और होम एसेंशियल्स में सस्ते और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद खरीदना चाहते हैं। देश के विभिन्न इलाकों और आबादियों के बीच उपभोक्ताओं के लगातार बदलते व्यवहार के साथ ई-कॉमर्स का भी विस्तार हो रहा है, तथा ग्राहक सस्ते दामों में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद खरीदने की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

बाजार में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियाँ बनने के बाद भी मीशो के विकास की दर जारी रही और 2024 में इस पर लगभग 175 मिलियन सालाना यूज़र्स ने खरीदारी की। मीशो के 50 प्रतिशत ग्राहक टियर 4$ शहरों, जैसे नईदुपेटा (आंध्र प्रदेश), शेरघाटी (बिहार), और हरपनहल्ली (कर्नाटक) से हैं। साथ ही मीशो लगातार चैथे साल सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला शॉपिंग ऐप बन गया, जिसे 210 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया।

यह वृद्धि मीशो की वित्तीय परफॉर्मेंस भी प्रदर्शित करती है। वित्तवर्ष 2023-24 में कंपनी पहली होरिज़ंटल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनी, जिसने पूरे साल के लिए 232 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग कैश फ्लो बनाकर रखा। इस अवधि में ऑपरेशंस से मिलने वाला राजस्व 33 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 7,615 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। यह वृद्धि मुख्यत: खरीदारी करने वाले साला ग्राहकों और दोबारा आकर खरीदारी करने वाले ग्राहकों द्वारा ज्यादा ऑर्डर दिए जाने के कारण हुई। अपने मौजूदा ग्राहकों को जोड़े रखते हुए नए ग्राहकों को आकर्षित करने की कंपनी की क्षमता ने भारत के प्रतिस्पर्धी ई-कॉमर्स बाजार में मीशो की निरंतर वृद्धि को बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here