Home न्यूज़ जयपुर में एफआईडब्लूई की 7वीं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

जयपुर में एफआईडब्लूई की 7वीं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

17 views
0
Google search engine

जयपुरः दिव्य राष्ट्र/: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में 12 दिसंबर और 13 दिसंबर, 2024 को माईक्रो, स्मॉल एवं मीडियम एंटरप्राईज़ेस (एमएसएमई) मंत्रालय के सहयोग से आयोजित हो रही फेडरेशन ऑफ इंडियन वीमेन एंट्रप्रेन्योर्स (एफआईडब्लूई) की 7वीं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पूरे विश्व की 300 से अधिक महिला उद्यमी हिस्सा ले रही हैं। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस की थीम, ‘‘डिजिटाईज़ेशन एंड एक्सपेंशन ऑफ मार्केट्स ग्लोबली फॉर एसएमईज़’’ (एसएमई के लिए विश्व में बाजार का डिजिटलीकरण व विस्तार) है। इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन आज मिस मर्सी एपाओ, जॉईंट सेक्रेटरी, एमएसएमई, भारत सरकार द्वारा किया गया।

 

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एमएसएमई की संयुक्त सचिव मर्सी एपाओ ने छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक की महिलाओं को उनकी उद्यमशीलता की यात्रा में मदद करने के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन वुमन एंटरप्रेन्योर्स (एफआईडब्ल्यूई) को बधाई दी। संयुक्त सचिव ने कहा, “महिलाओं के लिए ज्ञान प्राप्त करना] कौशल सीखना और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे महिलाओं को पुरुषों के बराबर स्थान दिलाने और असमानता को दूर करने में मदद मिलेगी।”

 

पहले सत्र में डॉ. रजनी अग्रवाल, प्रेसिडेंट, एफआईडब्लूई ने इस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुई सभी महिला उद्यमियों के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी 7वीं कॉन्फ्रेंस है, जिसमें हम ज्ञान का आदान-प्रदान करते हुए सफल लोगों की कहानियों और अपने उद्देश्य के बारे में बताते हैं। यहाँ विशेषज्ञ अपने अनुभव का लाभ प्रदान करते हैं, और पूरी दुनिया की महिला उद्यमियों के साथ व्यवसाय करने का अवसर मिलता है। पिंक सिटी जयपुर में इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। यहाँ हम राजस्थान की महिला उद्यमियों के साथ संपर्क कर सकेंगे। एफआईडब्लूई महिला उद्यमियों के लिए काम कर रहे सबसे पुराने गैरलाभकारी संगठनों में से एक है।’’

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा डॉ. रजनी अग्रवाल की एक पुस्तक “ब्रेकथ्रू एंड बियॉन्ड” (का भी अनावरण किया गया। यह पुस्तक उद्यमियों के लिए एक व्यावहारिक मार्गदर्शिका है। इस पुस्तक में डॉ. अग्रवाल ने अपनी व्यक्तिगत सफलताओं, चुनौतियों और विजयों को साझा किया है, तथा महत्वाकांक्षी उद्यमियों को अमूल्य अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन प्रदान किया है।

 

देश में 100,000 से ज्यादा महिला सदस्यों के साथ एफआईडब्लूई भारत में महिला उद्यमियों को कनेक्ट करके उन्हें सशक्त बनाता है। एफआईडब्लूई द्वारा मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, नेटवर्किंग और फंडिंग के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू करके उसका विस्तार कर सकें। एफआईडब्लूई महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और उद्यमिता की नीतियों व कार्यक्रमों में अपना सहयोग देता है। एफआईडब्लूई सफल महिला उद्यमियों और अन्य हितधारकों का एक समुदाय है, जो एक दूसरे को प्रेरणा देते हुए सहयोग प्रदान करती हैं।

 

इस कॉन्फ्रेंस में पूरे देश की महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया है, तथा यूरोप, मलेशिया, मालदीव्स, और इंडोनेशिया आदि देशों से अंतर्राष्ट्रीय दल आए हैं। यहाँ पर फैशन डिज़ाईनर से लेकर टेक उद्यमी और उद्योगपति से लेकर कंसल्टैंट तक हर महिला अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए विकास करने के लिए आशान्वित है।

 

इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस अनेक विशेषज्ञ मार्गदर्शन व परामर्श प्रदान करेंगे। यहाँ मौजूद वक्ताओं और गणमान्य लोगों में एमएसएमई-डीएफओ, जिला उद्योग केंद्र, जयपुर (शहरी) के वरिष्ठ अधिकारी, महापौर-जयपुर नगर निगम, ग्रेटर, डीजीएफटी, अमेज़न, राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट, एसोसिएशन ऑफ लेडी एंट्रप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया की प्रेसिडेंट, जयपुर-चेयरमैन, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर इंडिया और चैप्टर हेड, राजस्थान चैप्टर, एफआईईओ आदि के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

 

इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में निम्नलिखित विषयों को शामिल किया गया है:

• अवसरों की खोज और वैश्विक बाजारों को समझना

• उद्योग के लिए निर्यात का महत्व*

• सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग की रणनीतियाँ

• भारत और वैश्विक स्तर पर दीर्घकालिक संबंधों का निर्माण

• निर्यात के लिए वित्तीय योजना और कार्यशील पूंजी का प्रबंधन

• वैश्विक बाजारों के लिए ईकॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग- अमेज़न ग्लोबल

• सस्टेनेबिलिटी एवं वैश्विक रुझान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here