Home ताजा खबर नीदरलैंड ( वेस्ट) से टिम फ़िनिलूप के प्रतिनिधिमंडल श्रीमान येरूँन ने किया...

नीदरलैंड ( वेस्ट) से टिम फ़िनिलूप के प्रतिनिधिमंडल श्रीमान येरूँन ने किया आदर्शवार्ड वार्ड 75 का निरीक्षण

51 views
0
Google search engine

जयपुर नवंबर  2024.

आज आदर्श वार्ड 75 में नीदरलैंड ( वेस्ट) से टिम फ़िनिलूप के प्रतिनिधिमंडल श्रीमान येरूँन द्वारा आदर्शवार्ड वार्ड 75 में निरीक्षण किया साथ में श्रीमती भारती लख्यानी पार्षद एवं चेयरमैन महोदया नगर निगम ग्रेटर जयपुर मानसरोवर जोन उपायुक्त श्री लक्ष्मीकांत कटारा जी, श्री मुकेश लख्यानी जी जिला संयोजक जयपुर शहर, स्वच्छता अभियान ,टिम फ़िनिलूप के सिटी लीड श्रीमान योगेश शर्मा जी एवं नगर निगम ग्रेटर के सीएसआई  महेश बाजिया जी, एसआई  सुनील जी एवं विकास समिति के शिवराज सिंह जी,पी.के.खत्री जी, चंद्रशेखर जी,कुशल राठौड जी एवं अन्य नागरिकगण मौजूद रहे।

निरक्षण में पार्षद एवं चेयरमैन श्रीमती भारती लखयानी जी, ने वार्ड में हो रहे गीला —सूखा कचरा अलग अलग होना,गोपीनाथ शर्मा जी ,मंजू गुप्ता जी के द्वारा बनाए जा रहे गीले कचरे से घरेलू खाद,पार्कों में बन रही पत्तियों से खाद की प्रक्रिया को समझाया गया एवं कचरा ओपन डिपो को बंद किस प्रकार किए गए उसकी भी जानकारी दी गई।

पार्षद एवं चेयरमैन महोदया एवं उपायुक्त मानसरोंवर जोन के द्वारा किए जा रहे उत्कर्ष कार्यों को बताया गया एवं चेयरमेन ने आदर्श वार्ड बनने में फ़िनीलूप की टीम का सहयोग रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here