Home ताजा खबर ऑलमाइटी इंटरनेशनल द्वारा जयपुर में 28 नवंबर को एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का आयोजन

ऑलमाइटी इंटरनेशनल द्वारा जयपुर में 28 नवंबर को एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का आयोजन

99 views
0
oppo_1026
Google search engine

प्रेस विज्ञप्ति

ऑलमाइटी इंटरनेशनल द्वारा जयपुर में 28 नवंबर को एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का आयोजन

दिव्य राष्ट्र जयपुर, 26 नवंबर: ऑलमाइटी इंटरनेशनल पहली बार जयपुर में राष्ट्रीय स्तर के ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम 28 नवंबर, 2024 को नारायण सिंह सर्किल के पास स्थित नसिया जी सभागार में आयोजित होगा। इस एक दिवसीय एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्घाटन राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष, वासुदेव देवनानी करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम की संयोजक, डॉ. मेघा शर्मा ने आज दी। इस आयोजन का उद्देश्य ज्योतिष और संबंधित प्राचीन विज्ञानों को आधुनिक समाज में अधिक प्रासंगिक बनाना और इसके वैज्ञानिक व व्यावहारिक पक्ष को जन-जन तक पहुंचाना है। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण प्रमुख ज्योतिषाचार्यों और वास्तुशास्त्रियों द्वारा की जाने वाली महत्वपूर्ण चर्चाएं और भविष्यवाणियां होंगी। कार्यक्रम में देश के जाने-माने विशेषज्ञ, जैसे: पंडित सतीश शर्मा (ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के विशेषज्ञ); अजय भांबी (कंप्यूटर ज्योतिष के प्रणेता और दिल्ली के ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य); के. ए. दुबे ‘पद्मेश’ (कानपुर से प्रसिद्ध लेखक और ज्योतिष विशेषज्ञ); पुरुषोत्तम गौड़ (जयपुर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य); आने वाले समय के लिए अपने दृष्टिकोण और भविष्यवाणियां साझा करेंगे।

पंडित सतीश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। दिनभर चलने वाले इस सम्मेलन में कई पैनल चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी, जहां विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर अपने विचार और ज्ञान साझा करेंगे। इनमें प्रमुख विषय हैं: वास्तु के वैज्ञानिक स्वरूप पर चर्चा (डॉ. ज्योति शर्मा); योग और जीवनशैली पर विचार (अमित स्वामी); कुण्डली और हस्तरेखा पर अंतर्दृष्टि (आचार्य अनुपम जौली); इंटीग्रेटेड एस्ट्रो रेमेडीज एंड किचन (प्रो. डॉ. क्रुति वजीर); आभा मंडल (ऑरा) और ऊर्जा संतुलन पर चर्चा (हेमलता शर्मा, कुर्ति वजीर, हिमानी जॉली और आचार्य पवन दत्त); सम्मान समारोह के अलावा, कार्यक्रम के अंतिम सत्र में शहरवासियों के लिए मुफ्त परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान, सभी प्रतिभागियों को व्यक्तिगत रूप से विभिन्न ज्योतिषीय विषयों पर सलाह लेने का अवसर मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त विद्वान इन सत्रों के माध्यम से अपनी सेवाएं देंगे।

पंडित ज्योति शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम की संयोजक, डॉ. मेघा शर्मा, ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य प्राचीन भारतीय विद्या को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करना है, ताकि इसे आज के समय में और अधिक प्रासंगिक बनाया जा सके। उन्होंने जयपुरवासियों से इस आयोजन में भाग लेने का अनुरोध किया और इसे सीखने और ज्ञान अर्जित करने का एक सुनहरा अवसर बताया।

यूथिका अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल एक शैक्षणिक मंच प्रदान करेगा, बल्कि ज्योतिष और उससे संबंधित विज्ञानों को समझने के लिए एक गहन और समग्र अनुभव भी प्रदान करेगा। जयपुरवासियों और ज्योतिष में रुचि रखने वाले सभी लोगों को इसमें शामिल होकर ज्ञान और विशेषज्ञता के इस अनूठे आयोजन का लाभ उठाने का अवसर नहीं चूकना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here