Home Automobile news हीरो मोटोकॉर्प का त्‍यौहारी सीजन में अब तक की सबसे ज्‍यादा बिक्री...

हीरो मोटोकॉर्प का त्‍यौहारी सीजन में अब तक की सबसे ज्‍यादा बिक्री का रिकॉर्ड

63 views
0
Google search engine

 

नई दिल्‍ली, दिव्यराष्ट्र/: हीरो मोटोकॉर्प, दुनिया में मोटरसाइकल और स्‍कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी, ने नवरात्रि से शुरू हुए अपने हालिया 32 दिनों के फेस्टिव पीरियड में सबसे ज्‍यादा रिटेल बिक्री की है।

 

कंपनी ने 15.98 लाख से ज्‍यादा गडि़यों की बिक्री करते हुए 2023 के फेस्टिव सीजन की तुलना में शानदार 13% बढ़ेतरी दर्ज की है।

 

हीरो मोटोकॉर्प के उत्‍पादों की मांग में तेजी शहरी तथा ग्रामीण भारत में स्‍पष्‍ट दिखी। इस तेजी में 125सीसी मोटरसाइकल सेगमेंट की एक्‍सट्रीम 125आर का योगदान काफी महत्‍वपूर्ण रहा, जबकि बिक्री के मामले में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन में 100सीसी सेगमेंट का योगदान भी सकारात्‍मक रहा।

 

हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक व्‍हीकल ब्रैंड विडा ने इस अवधि में 11600 यूनिट्स की खुदरा बिक्री के साथ एक महत्‍वपूर्ण आंकड़ा पार किया। विडा का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है और उसे हीरो प्रीमिया तथा हीरो 2.0 आउटलेट्स का सहयोग भी मिल रहा है। इसके साथ ही टॉप 30 टाउन्‍स में ज्‍यादा जोर दिये जाने से सकारात्‍मक नतीजे मिल रहे हैं। पोर्टफोलियो के आगामी विस्‍तार से ब्रैंड को और भी तेजी मिलेगी।

 

हार्ले-डेविडसन एक्‍स440 की 2800 से ज्‍यादा यूनिट्स बिकी हैं, जो इस ब्रैंड की लोकप्रियता दिखाती है। कंपनी का लक्ष्‍य इस वित्‍त-वर्ष के अंत तक प्रीमिया नेटवर्क को बढ़ाकर 100 से ज्‍यादा जगहों पर पहुँचाना है। इससे महत्‍वाकांक्षी ब्रैंड की पहुँच तथा सुलभता बढ़ेगी।

 

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी निरंजन गुप्‍ता ने कहा, ‘’हमने लगातार दूसरे वर्ष सबसे ज्‍यादा फेस्टिव रिटेल सेल्‍स हासिल की हैं और यह प्रमाण देता है कि हीरो मोटोकॉर्प को भारत में कितना पसंद किया जाता है। अपने लाखों ग्राहकों के अटूट भरोसे के लिये हम आभारी हैं। देश के ज्‍यादातर भागों में गति और वृद्धि अच्‍छी रही और त्‍यौहार के सीजन के बाद वाले आधे हिस्‍से में ग्रामीण अंचलों ने शहरों जितना कमाल कर दिखाया। हमें आशा है कि यह गति जारी रहेगी और बाकी बचे साल को लेकर भी हमारी सोच सकारात्‍मक है।‘’

 

त्‍यौहारों के दौरान हीरो मोटोकॉर्प के बेजोड़ प्रदर्शन ने उसकी अग्रणी स्थिति को और भी मजबूत बनाया है। कंपनी लगातार नवाचार, ग्राहक संतोष और बिक्री के मजबूत नेटवर्क पर केन्द्रित है। इससे पता चलता है कि वह उच्‍च-गुणवत्‍ता के उत्‍पाद देने और अपने ग्राहकों की विभिन्‍न जरूरतें पूरी करने के लिये प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here