Home Automobile news रेनॉ निसान की 45 लाख पावरट्रेन यूनिट्स की उपलब्धि

रेनॉ निसान की 45 लाख पावरट्रेन यूनिट्स की उपलब्धि

50 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, चेन्नई: रेनॉ निसान अलायंस के लिए वैश्विक स्तर पर समर्पित मैन्यूफैक्चरिंग संयंत्र रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरएनएआईपीएल) ने ओरगाडैम, चेन्नई (भारत) स्थित अपने कारखाने में 4.5 मिलियन (45 लाख) पावरट्रेन यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। इनमें 28.3 लाख इंजन और 26.7 लाख गियरबॉक्स शामिल हैं। यहां उत्पादन की शुरुआत 2010 में हुई थी।

आरएनएआईपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्ति प्रकाश ने कहा, ’45 लाख पावरट्रेन का उत्पादन आरएनएआईपीएल के लिए बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव है। अपने चेन्नई कारखाने में बनने वाली कारों के लिए पावरट्रेन बनाने के साथ-साथ हमने दुनियाभर के अन्य देशों में पावरट्रेन यूनि्टस एवं कंपोनेंट्स का निर्यात भी किया है। रेनॉ निसान अलायंस की तरफ से 60 करोड़ डॉलर की निवेश घोषणा के तहत भविष्य में हम अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को हमारे नए मॉडल्स के लिए इंजन एवं गियरबॉक्स उत्पादन करने के लिए भी तैयार कर रहे हैं।’

आरएनएआईपीएल भारतीय एवं निर्यात बाजार के लिए रेनॉ और निसान की कारों का उत्पादन करती है। 2010 में उत्पादन शुरू होने के बाद से इसने अब तक 27.5 लाख से ज्यादा कारों का उत्पादन किया है। इस अत्याधुनिक मैन्यूफैक्चरिंग कारखाने में एल्युमीनियम इनगट्स को पिघलाने, पिघले हुए एल्युमीनियम को कास्टिंग शॉप में कास्ट करके सिलेंडर हेड व सिलेंडर ब्लॉक जैसे इंजन पार्ट्स बनाने, मशीनिंग शॉप में उन्हें सही आकार एवं आकृति देने और असेंबली शॉप में उन्हें असेंबल करने तक इंजन निर्माण की सभी गतिविधियों के सुचारु संचालन की सुविधा है। इस संयंत्र में 800 सीसी से 1500 सीसी तक के विभिन्न इंजन तैयार करने की क्षमता है। आरएनएआईपीएल में गियर मशीनिंग, शाफ्ट मशीनिंग, क्लच हाउस मशीनिंग और गियर हीट ट्रीटमेंट समेत गियरबॉक्स बनाने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

मई, 2010 में उत्पादन शुरू करने के बाद से आरएनएआईपीएल ने सात अलग-अलग प्रकार के इंजन और तीन प्रकार के गियरबॉक्स का उत्पादन किया है। आरएनएआईपीएल के पावरट्रेन उत्पादन ने 2016 में यानी मात्र छह साल में 10 लाख इंजन के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया था। साथ ही निर्यात के लिए ईवी रिड्यूसर कंपोनेंट की 1,60,000 यूनिट का उत्पादन भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here