Home Mobile Industry जियो राजस्थान में डाउनलोड स्पीड, नेटवर्क उपलब्धता और 5जी कवरेज में सबसे...

जियो राजस्थान में डाउनलोड स्पीड, नेटवर्क उपलब्धता और 5जी कवरेज में सबसे आगे

124 views
0
Google search engine

– ओपन सिग्नल रिपोर्ट के अनुसार जियो का दबदबा बरकरार

जयपुर: दिव्यराष्ट्र/रिलायंस जियो ने राजस्थान में 5जी उपलब्धता, ओवरआल डाउनलोड स्पीड, और नेटवर्क उपलब्धता जैसे क्षेत्रों में अपने प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए पकड़ मजबूत की है। ओपन सिग्नल की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, जियो की 5जी उपलब्धता 68.1 फीसदी है, जिससे यह राज्य का सबसे भरोसेमंद 5जी नेटवर्क बन गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जियो की ओवरआल डाउनलोड स्पीड भी सबसे तेज़ है, जो 102.1 एमबीपीएस तक पहुंच रही है। इसके साथ ही, जियो का नेटवर्क 99.3 फीसदी अपटाइम के साथ 4जी और 5जी दोनों में बेहतरीन सेवा प्रदान कर रहा है, जिससे यह नेटवर्क सबसे विश्वसनीय बन गया है।

राष्ट्रीय स्तर पर भी जियो का प्रदर्शन मजबूत है, जहां ग्राहक अपने समय का लगभग दो-तिहाई हिस्सा 5जी नेटवर्क से जुड़े रहते हैं। राजस्थान में जियो ने तीन प्रमुख श्रेणियों – 5जी उपलब्धता, समग्र नेटवर्क उपलब्धता और ओवरआल डाउनलोड स्पीड – में पहला स्थान प्राप्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here