जयपुर, दिव्य राष्ट्/ पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से हैकइंडिया हैकाथॉन का आयोजन किया गया। वेब 3 और ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित इनोवेटिव समाधान विकसित करने पर केंद्रित इस कार्यक्रम में देशभर से संस्थानों की 69 टीमें शामिल हुई।
इसमें शुरुआती चरण के आधार पर नौ टीमों को अगले राउंड के लिए चुना गया, उन्होंने पीपीटी के माध्यम से जजों के पैनल के समक्ष अपने समाधान प्रस्तुत किए। गहन मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद तीन टीमों को विजेता घोषित किया गया, जिन्हें कुल 21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। ये विजेता टीमें नई दिल्ली में होने वाले हैकइंडिया फिनाले में अपने संस्थानों का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल व डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल ने बताया कि यह हैकाथॉन युवा डेवलपर्स के लिए एक ऐसा मंच साबित हुआ, जहां उन्होंने आपसी सहयोग कर नवीन तकनीकी समाधान प्रस्तुत किए। प्रत्येक टीम ने अपनी अनोखी सोच के जरिए व्यावहारिक समाधान पेश किए, जिससे वेब 3 व ब्लॉकचेन तकनीक में बढ़ती रुचि और इंजीनियरिंग की नई पीढ़ी के छात्रों में नवाचार की भावना स्पष्ट रूप से साकार हुई।