Home एजुकेशन आईआईएस विश्वविद्यालय में आभार 2024 समारोह; सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और छात्र परिषद शपथ...

आईआईएस विश्वविद्यालय में आभार 2024 समारोह; सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और छात्र परिषद शपथ ग्रहण के साथ भव्य आयोजन

129 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के परिसर में शनिवार, 21 सितंबर को “आभार” नामक धन्यवाद मिलन व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई मनमोहक गणेश वंदना से हुई। इस अवसर पर कुलपति डॉ. अशोक गुप्ता, कुलाधिपति प्रो. टी.एन. माथुर और शिक्षकगण उपस्थित थे। हाल ही में चुनी गई मिस फ्रेशर (यूजी), संयोगिता शेखावत ने सभी का स्वागत किया।

प्रतिभाशाली छात्राओं ने समूह गीत और लोक, फ्यूजन, रेट्रो, बॉलीवुड, कथक और वेस्टर्न शैलियों की नृत्य प्रस्तुतियों के साथ सभी का दिल जीत लिया।

डॉ. अशोक गुप्ता ने 2024-25 के लिए चुने गए नए छात्र परिषद के सदस्यों की घोषणा की और शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व किया, जिसमें छात्राओं ने कर्मठता और प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली। दीपाली बारहठ को हेड गर्ल (यूजी) और समृद्धि पांडे को हेड गर्ल (पीजी) चुना गया।

इस कार्यक्रम का समापन एक जोशीली डांस पार्टी के साथ हुआ। मिस फ्रेशर (पीजी), निहारिका माथुर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here