जयपुर। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान (एक मां को समर्पित सम्मान) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम वूमेन पावर सोशलिटी फाउन्डेशन इंडिया द्वारा आयोजित किया जाता है।
कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान जो कि प्रति वर्ष की 101 नवजात शिशु कन्याओं को कपड़े, खिलोने, नकद राशी और स्वाभिमान पत्र देकर सम्मानित करती है, साथ ही 20 वर्ष तक की कन्याओं को भी सम्मानित किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में शामिल समाज की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला शक्तियों को मानव जीवन की उत्कृष्टता का सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा।
फाउंडेशन द्वारा समाज के गरीब, जरूरतमंद वंचित,असहाय परिवारों के हितों में फ्री भोजन कैम्प, कन्या शिक्षा सहायता, मजदूर दिवस, बाल दिवस, पुलिस स्मृति दिवस एवं महिला सशक्तिकरण के हितों संरक्षण में घरेलू कार्य रोजगार हेतु अग्रिम क़दम उठाने के प्रयास और आर्थिक मजबूती देना जैसे उत्कृष्ट कार्यों को सफलतापूर्वक किया जाता रहा है।