— प्रोजेक्ट नमन के तहत 183 शहीद परिवारों को 79,000+ सीमेंट बैग की सहायता
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ भारत के प्रमुख सीमेंट निर्माताओं में से एक, श्री सीमेंट ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की अपने सीएस आर पहल के तहत ‘प्रोजेक्ट नमन- ए सल्यूट टू मार्टियर्स’ के माध्यम से। देश सेवा के प्रति श्री सीमेंट की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला यह प्रोजेक्ट कंपनी के चेयरमैन एच.एम. बंगुर द्वारा शुरु किया गया है। “प्रोजेक्ट नमन” एक विशेष पहल है जिसके अंतर्गत सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के उन शहीदों के परिवारों को नि:शुल्क सीमेंट उपलब्ध कराया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी ताकि वे एक सुरक्षित और सम्मान जनक भविष्य का निर्माण कर सकें।
इस अवसर पर नीरज अखौरी, प्रबंध निदेशक, श्री सीमेंट ने कहा “एक घर केवल आश्रय नहीं होता बल्कि यह गरिमा सुरक्षा और मानसिक शांति की नींव होता है। प्रोजेक्ट नमन हमारे उन बहादुरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक छोटा सा प्रयास है जिन्होंने देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया। आज कारगिल विजय दिवस पर हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। वे हमारी स्मृतियों में हमेशा जीवित रहेंगे और हम उन्हें अपनी ओर से यथासंभव सहयोग देना चाहते हैं।”