Home Food & Drink स्टारबक्स स्टोर्स में पेश किया 390 खास बेवरेज

स्टारबक्स स्टोर्स में पेश किया 390 खास बेवरेज

0

स्टारबक्सइंडिया ने इस महीने ‘बरिस्ता प्राइड’के छठे संस्करणको आयोजित करनेकी घोषणा की है। बेवरेज की दुनिया में इनोवेशन को बढ़ावा देने के इरादे से टाटा स्टारबक्स की ओर इसका आयोजन वार्षिक आधार पर किया जाता है। ब्रैंड के पार्टनर्स द्वारा कॉफी को लेकर प्रदर्शित किए जाने वाले जबरदस्त समर्पण और उत्साह का उत्सव मनाने के लिए डिज़ाइन किया गया‘बरिस्ता प्राइड’ एक अनोखा बेवरेज तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसके तहत हर स्टोर की अपनी अलग झलक मिलती है। ये बेवरेज सिर्फ सीमित समय के लिए उपलब्ध होंगे। देशभर के 390 स्टोर बेवरेज के इन स्वरूपों को पेश करेंगे जो व्यक्तिगत पसंद के स्टारबक्स के सिद्धांत और ग्राहकों से होने वाली रोज़ाना की बातचीत से मिलने वाली बरिस्ता की जानकारी पर आधारित होंगे।

इस पहल के बारे में अदृत मिश्रा, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, टाटा स्टारबक्स ने कहा, टाटा स्टारबक्स में हमारा लक्ष्य ऐसा अनुभव पेश करना है जहां हमारे ग्राहकों को स्टोर में आने पर शांति का अहसास हो। यह अनोखा अनुभव हमारे पार्टनर्स की बेजोड़ प्रतिबद्धता की वजह से ही संभव हो पाता है जो हमारे ग्राहकों के बारे में गहन समझ और हर दिन के कॉफी के अनुभव को बेहतर बनाने का उत्साह लेकर आते हैं।बरिस्ता प्राइड हमारे पार्टनर्स के मूल्यवान योगदान को सम्मानित करने का गंभीर प्रयास है। इनोवेशनकुशलता और कारीगरी को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता के साथ स्टारबक्स बरिस्ता प्राइड प्रोग्राम देशभर में मौजूद हमारे पार्टनर्स के समर्पण को सम्मानित करना चाहता है।

इसके पहले संस्करण के दौरान 2019 में 134 स्टोर्स और बरिस्ता ने हिस्सा लिया था। देश में ब्रैंड के व्यापक विस्तार के बाद यह प्रोग्राम अब अपने छठे वर्ष में पहुंच गया है। पांचवें संस्करण के मुकाबले इस वर्ष 90 स्टोर बढ़ गए हैं।

इसे प्रतिस्पर्धा जैसे फॉर्मेट में डिज़ाइन किया गया है, इसलिए इस वर्ष ब्रैंड ने पार्टनर्स के लिए ‘बरिस्ता इनोवेशन चैलेंज’ की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत बेवरेज को तीन स्तर पर परखा जाएगा जिसमें इनोवेशन और टेस्ट प्रोफाइलिंग शामिल है जिसके परिणामस्वरूप हर स्टोर के लिए एक विजेता रेसिपी चुनी जाएगी।

दुनिया भर में मशहूर प्रमुख बेवरेज के साथ-साथ भारत में पसंद किए जाने वाले बेवरेज से प्रेरित होकर 91 पार्टनर्स ने 91 बेवरेज तैयार किए हैं जो पूरे जयपुर के स्टोर्स में उपलब्ध होंगे। विविधताओं से भरपूर इन बेवरेज की कीमत 390 रुपये से शुरू होती है और इनमें क्रीमी चॉकलेट डिलाइट(दिल्ली जयपुर हाईवे), डिवाइन हेज़लनट चॉकलेट (वैशाली नगर), स्पाइस्ड कैरेमल फ्रैपुचिनो (जयपुर हवाईअड्डा आगमन) और कोको प्रालाइन डिलाइट (सी स्कीम) शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version