
नेशनल पैरा शूटिंग में जयपुर के सरकारी शिक्षक सुशील कुमार मीणा ने जीता गोल्ड, लगातार दूसरी बार रचा इतिहास
दिव्य राष्ट्र, नई दिल्ली / जयपुर, 09 दिसंबर: जयपुर में सरकारी स्कूल के शिक्षक सुशील कुमार मीना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प, अनुशासन और मेहनत के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। नई दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 5 दिसंबर से आयोजित छठी नेशनल पैरा शूटिंग चैम्पियनशिप में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता। P1 (पैरा ट्रैप स्टैंडिंग – लोअर लिंब SG-L) इवेंट में सुशील कुमार ने शानदार 86 स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस जीत के साथ उन्होंने न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान का मान बढ़ाया और खुद को देश के प्रमुख पैरा निशानेबाजों में मजबूती से स्थापित किया। सुशील कुमार मीणा मूल रूप से मॉडल टाउन, ग्राम बिन्दायका, मालवीय नगर (जयपुर) के निवासी हैं। वे पिछले कई वर्षों से खेल के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वर्तमान में वह जयपुर जिले की बस्सी तहसील के केशुपुरा गाँव के सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं।




