Home Travel 3-दिन का रोमांटिक गेटवे: रूबीस्टोन हॉस्पिटैलिटी की खास कपल ऑफर

3-दिन का रोमांटिक गेटवे: रूबीस्टोन हॉस्पिटैलिटी की खास कपल ऑफर

52 views
0
Google search engine

नई दिल्ली,, दिव्यराष्ट्र/ रूबीस्टोन हॉस्पिटैलिटी भरतपुर, मसूरी और ऋषिकेश में 3-दिन, 2-रात का खास कपल्स रिट्रीट लेकर आया है। यह ऑफर रोमांस, आराम और एडवेंचर से भरपूर है, जहां उपभोक्ता को अपने पार्टनर के साथ यादगार पल बिताने का मौका मिलेगा।
इस खास ट्रिप में आते ही आपका स्वागत वेलकम ड्रिंक से किया जाएगा। हर सुबह आपको फ्री ब्रेकफास्ट मिलेगा, ताकि दिन की शुरुआत ताजगी से हो। रहने के लिए लक्ज़री और आरामदायक कमरे दिए जाएंगे, जो इस गेटवे को और भी खास बनाएंगे। मनोरंजन के लिए डीजे नाइट, स्विमिंग पूल पार्टी और बोनफायर नाइट जैसी शानदार एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं।
हर जगह की अपनी अलग खासियत है। भरतपुर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और केवलादेव नेशनल पार्क में घूमने के लिए प्रसिद्ध है, जो इसे कपल्स के लिए परफेक्ट बनाता है। मसूरी, जिसे ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ कहा जाता है, अपने खूबसूरत नजारों और ठंडी हवा के कारण रोमांटिक वॉक और रिलैक्स करने के लिए शानदार जगह है। वहीं, ऋषिकेश आध्यात्म और एडवेंचर का अनोखा मेल है, जहां आप गंगा किनारे योग, ध्यान और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं।
रूबीस्टोन हॉस्पिटैलिटी के संस्थापक संदीप सिंह ने कहा – “हम इस खास कपल रिट्रीट को पेश करके बहुत उत्साहित हैं। हमारा मकसद है कि कपल्स अपने रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर, सुकून और रोमांस भरे पल बिता सकें। लक्ज़री स्टे, म्यूजिक पार्टी, पूल मस्ती और नेचर के खूबसूरत नजारों के साथ, हम हर पल को यादगार बना रहे हैं।”
यह ऑफर अब उपलब्ध है। कपल्स से अनुरोध है कि अपनी पसंदीदा तारीखें जल्द बुक करें। अगर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांस और मस्ती से भरा एक खास समय बिताना चाहते हैं, तो यह गेटवे आपके लिए परफेक्ट है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here