Home कला/संस्कृति 26 अगस्त को होगा गोकुलम 2024 महोत्सव का आयोजन

26 अगस्त को होगा गोकुलम 2024 महोत्सव का आयोजन

206 views
0
Google search engine

षष्टम दही हांडी और बाल गोपाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जयपुर। समरस भारत सेवा संस्थान और नगर निगम ग्रेटर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जन्माष्टमी के अवसर पर गोकुलम 2024 महोत्सव, दही हांडी और बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 26 अगस्त को दोपहर 1 बजे वैशाली नगर में रंगोली गार्डन के सामने आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि हिन्दू धर्म का पवित्र जन्माष्टमी उत्सव पूरे भारत वर्ष में धूम-धाम से मनाया जाता है। गोविंद की नगरी जयपुर में भी पिछले कई वर्षों से पारम्परिक रूप से यह उत्सव बाल गोपाल एवं दही हांडी के कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में इस कार्यक्रम की भव्यता एव जनसहभागिता बढी है। यह कार्यक्रम समरस भारत सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

समरस भारत सेवा संस्थान के सचिव देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, इस वर्ष गोकुलम दही हांडी प्रतियोगिता में लगभग 1500 प्रतिभागी (गोविंदा) भाग लेंगे एवं आयोजको सहित लगभग 15,000 लोगों के समिलित होने की अपेक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here