
जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ मोगड़ा स्थित जीत यूनिवर्स में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया, जिसमें कुल 251 यूनिट रक्तदान किया गया। कैंप में स्टूडेंट्स के साथ—साथ स्टाफ व फैकल्टी मेंबर्स ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इस जिम्मेदारी में गर्ल्स ने भी बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। इस नेक सामाजिक पहल में जीत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएमसीएच) और मेडिपल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ का सहयोग रहा। इस अवसर पर जीत यूनिवर्स के डायरेक्टर तथा नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट व फार्मेसी के प्रिंसिपल्स ने स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन कर उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में जीत यूनिवर्स की एनसीसी 3 राज व 6 राज बटालियन के कैडेट्स ने कुशलतापूर्वक व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार, पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार, एसीपी (पश्चिम) रविंद्र बोथरा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने रक्तदाताओं की हौसला बढ़ाया।
नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार ने कहा कि रक्तदान बहुत ही नेक कार्य है, इसके लिए लोगों को बढ़—चढ़कर आगे आना चाहिए। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा कि रक्तदान से न सिर्फ किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।