Home हेल्थ मदर्स डे 2025: कोकून हॉस्पिटल में माताओं का सम्मान, सेहत और सशक्तिकरण...

मदर्स डे 2025: कोकून हॉस्पिटल में माताओं का सम्मान, सेहत और सशक्तिकरण का संदेश

0

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ माँ एक संपूर्ण ब्रह्मांड है, वह घर की रीढ़, बच्चों की पहली शिक्षक, और हर रिश्ते का आधार होती है। लेकिन इस सफर में वह अपनी सेहत को दरकिनार कर देती है। ऐसे में मदर्स डे के मौके पर जयपुर के कोकून हॉस्पिटल में महिलाओं को फूल व गिफ्ट देकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान महिला स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। उनके जीवन में स्वास्थ्य के प्रति होने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर भी संपूर्ण जानकारी दी गई और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए भी बताया गया।

डॉ. अनुपमा गंगवाल, सीनियर कंसल्टेंट ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, कोकून हॉस्पिटल, जयपुर ने बताया कि, हम रोज़ देखते हैं कि महिलाएं तब तक डॉक्टर के पास नहीं आतीं जब तक स्थिति गंभीर न हो जाए। चाहे वो अनियमित माहवारी हो, हार्मोनल असंतुलन, तनाव, थायरॉयड, पेरिमेनोपॉज़, सर्वाइकल या ब्रेस्ट से जुड़ी समस्या और यूरिनल इन्फेक्शन हो, ऐसे में उन्हें उनके लक्षणों पर ध्यान देकर तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यहीं पर महिलाएं लापरवाही कर देती हैं जिस कारण उन्हें गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं, ऐसे में मदर्स डे के मौके पर मैं सबसे यही कहना चाहूंगी कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

डॉ. प्रीति शर्मा, सीनियर कंसल्टेंट ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, कोकून हॉस्पिटल, जयपुर ने लक्षणों पर बात करते हुए कहा कि, पीरियड्स का बहुत कम या अधिक आना, मूड स्विंग्स, वजन बढ़ना, थकानपेट में भारीपन, अनियमित ब्लीडिंग, दर्द, गर्मी लगना, अनिद्रा, हड्डियों में दर्द या फिर अन्य किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या हो तो जरा भी लापरवाही नहीं बरतना चाहिए। इन समस्याओं के निराकरण के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, समय-समय पर चिकित्सकीय जांच, मानसिक तनाव से बचाव और योग-प्राणायाम अत्यंत लाभकारी होते हैं। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए, जिससे समस्याओं का समय रहते समाधान हो सके। मदर्स डे के मौके पर, मैं सभी महिलाओं से यही कहना चाहूंगी कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

कोकून हॉस्पिटल जयपुर के यूनिट हेड डॉ. दिलशाद खान ने कहा कि, हमारे अस्पताल में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं हेतु हर प्रकार के इलाज उपलब्ध है। यहां पर विश्व स्तरीय चिकित्सकीय उपकरण के साथ महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। हमारा उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर उन्हें सजग करना है, इलाज से बेहतर बचाव है और ऐसे में यहां स्वास्थ्य विशेषज्ञ, महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराते हैं। इसीलिए मातृ दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस दौरान हमने विभिन्न समस्याओं हेतु गहन जानकारी भी दी, जिससे वो पहले से ही सतर्क रह सकें।

इस दौरान विशेषज्ञों ने महिलाओं को योगाभ्यास, व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य का कैसा ध्यान रखें, खुद के लिए समय निकालें और तनाव इत्यादि से दूर रहें, विभिन्न जानकारियां दी। सभी महिलाओं ने भी कोकून हॉस्पिटल के इस पहल की सराहना की और मातृ दिवस की एक दूसरे को बधाई दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version