Home बिजनेस हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन और वेदांता लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया...

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन और वेदांता लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल का ट्वीट।

68 views
0
Google search engine

हिंदुस्तान ज़िक लिमिटेड पर गर्व!

यह तिमाही कई उपलब्धियों से भरी रही! टीम ने शानदार परिणाम देने के लिए कड़ी मेहनत की है।

हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एशिया के पहले लो कार्बन जिंक- इकोज़ैन का लॉन्च किया गया-हरित जिंक को नवीकरणीय उर्जा के इस्तेमाल से बनाया जाता है, जिससे प्रति टन उत्पादन में कार्बन डाई ऑक्साईड के उत्सर्जन में काफी कमी आती है और कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करने में मदद मिलती है।

ज़िक उर्जा रूपान्तरण के लिए मुख्य धातु के रूप में भी लोकप्रियता हासिल कर रहा है-  हमने अमेरिकी बैटरी निर्माता AEsir के साथ साझेदारी की है जो ज़िंक पर आधारित बैटरियों के निर्माण में विशेषज्ञ है। ये बैटरियां लिथियम की बैटरियों की तुलना में किफ़ायती, पर्यावरण अनुकूल एवं सुरक्षित विकल्प हैं। हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड, AEsir को ज़िंक की आपूर्ति देता है और बैटरियों की विश्वस्तरीय मूल्य श्रृंखला में शामिल हो गया है।

पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक खनित एवं संशोधित धातु- हमने इस तिमाही में धातु की बेहतर श्रेणी के साथ 263 केटी, खनित धातु का उत्पादन दर्ज किया। टीम उत्पादन की दक्षता में सुधार लाने और नई तकनीकों को शामिल करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

अभी और भी कई उपलब्धियां हासिल करनी है! हिंदुस्तान ज़िक लिमिटेड की टीम को बधाई!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here