Home न्यूज़ Social सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी स्कीम, जयपुर में ‘युवा रोजगार मेला’ आयोजित

सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी स्कीम, जयपुर में ‘युवा रोजगार मेला’ आयोजित

141 views
0
Google search engine

 ‘युवा रोजगार मेले’ में युवाओं को मिल रहे नामी कंपनियों में करियर बनाने का अवसर 

युवाओं को रोज़गार से जोड़ने का यह प्रयास निःसंदेह एक सेवा भाव से प्रेरित कार्य है: जसबीर सिंह 

जयपुर, 30 मई। वेदांता फाउंडेशन के सहयोग से सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी स्कीम, जयपुर में आयोजित किए गए ‘युवा रोजगार मेले’ में नामी कंपनियों के साथ अपने करियर की शुरुआत करने को लेकर युवाओं में ख़ासा उत्साह देखने को मिला। जयपुर के अलावा अन्य स्थानों से भी विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठाने के लिए रोजगार मेले में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुनानक एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन अजयपाल सिंह रहे।

रोज़गार मेले में कई छात्रों को मौके पर ही जॉब ऑफर दिए गए, जिससे यह आयोजन उन युवाओं के लिए एक अहम अवसर बनकर उभरा है जो अपने करियर की शुरुआत एक सशक्त प्लेटफ़ॉर्म से करना चाहते हैं। कार्यक्रम के दौरान श्री गुरुनानक एजुकेशन बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी बलदेव सिंह, श्री गुरुनानक एजुकेशन बोर्ड के ट्रैज़रर जसबीर सिंह, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी स्कीम, जयपुर की प्राचार्या सोनल गुप्ता, वेदांता पीजी गर्ल्स कॉलेज, रींगस की प्राचार्या प्रो. डॉ शुभा शर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

गुरुनानक एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन अजयपाल सिंह ने कहा, देश का भविष्य हमारे युवाओं के हाथ में है। जब विद्यार्थी शिक्षा और कौशल के माध्यम से रोज़गार प्राप्त करते हैं, तो वे न केवल आत्मनिर्भर बनते हैं, बल्कि राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित करते हैं। ‘रोज़गार मेला’ जैसे पहल इसी दिशा में एक प्रभावशाली कदम हैं, जो युवाओं को अवसर देकर राष्ट्र निर्माण को सशक्त करते हैं।

जसबीर सिंह ने कहा, वेदांता फाउंडेशन द्वारा युवाओं को रोज़गार से जोड़ने का यह प्रयास निःसंदेह एक सेवा भाव से प्रेरित कार्य है। रोजगार देना केवल आजीविका का माध्यम नहीं, बल्कि किसी के जीवन को संवारने और समाज को सशक्त बनाने का माध्यम भी है। ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

रोजगार मेले में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ, टेलीपरफॉर्मेंस, द मुथूट ग्रुप, प्लेनेट पीसीआई इंफोटेक लिमिटेड, ट्रेंट लिमिटेड, वाउ मोमो, जूडियो और मैरियट सहित कई नामी एवं प्रतिष्ठित कंपनियां इस जॉब फेयर का हिस्सा रहीं और योग्य विद्यार्थियों को नौकरी के अवसर प्रदान किए।

यह 5 दिवसीय जॉब फेयर 27 मई से शुरु हुआ तथा 8 जून तक चलेगा और जयपुर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। मेले में आईटी, आईटीईएस, बैंकिंग एवं बीमा, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स, अप्राइज़ल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रवेश स्तर (एंट्री लेवल) की नौकरियों के लिए भर्ती की जाएगी। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है। वेदांता फाउंडेशन का यह प्रयास युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें अपने सपनों की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है।

आगामी जॉब फेयर आयोजन स्थल व तिथियां:-

31 मई – बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, सेक्टर-3, विद्याधर नगर, जयपुर

8 जून – राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना सांस्थानिक क्षेत्र, जयपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here