Home Cultural news सम्मुख में हुआ पुस्तक विमोचन और कविता पाठ

सम्मुख में हुआ पुस्तक विमोचन और कविता पाठ

34 views
0
Google search engine

जेकेके में आयोजन ‘चांद रातों में वही ख्वाब….’

जयपुर. जवाहर कला केंद्र में शनिवार को साहित्यिक कार्यक्रम सम्मुख का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पुस्तक विमोचन और गीत, गजल और कविता पाठ हुए। यह कार्यक्रम जेकेके के कृष्णायन सभागार में आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और साहित्यकार डॉ. सूरज सिंह नेगी और अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार लोकेश कुमार साहिल ने की।
कार्यक्रम संयोजक प्रमोद शर्मा ने जानकारी दी कि इसमे साहित्यकार सोमप्रसाद साहिल ने विभिन्न गजलों और गीतों का पाठ करेंगे। साथ ही शिवांगी सिंह सिकरवार ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम में सिकरवार की पुस्तक ’दीये की बाती बन जाओ’ का विमोचन किया गया।

साहित्यकार सोमप्रसाद साहिल ने कोई ढूंढो लाओ वो चिठ्ठियां तुम्हारे ख्वाब से आती जो गुलदान की खुशबू, चांद रातों में वही ख्वाब तुम्हारा देखा, वह जो कहे हर बात मैं मानता हूं, हो गई आजकल जाने कहां वह लड़कियां लाल रिबन से बंधी थी उनकी चोटियां की प्रस्तुति देकर श्रोताओं की दाद पाई।

कवयित्री शिवांगी सिंह सिकरवार ने यह बहारें मधुर गीत गाती रहे, तुम्हारे बिना मैं तुम्हारे बिना आग हूं न पानी, मेरे लब पर अब आ रही है मधुर कविताएं गाकर माहौल खुशनुमा बनाया। इस अवसर पर राजेंद्र बोड़ा, अभिषेक तिवारी, बृजराज राजावत, ईश्वर दत्त माथुर, चंद्रदीप हाड़ा, आलोक आनंद आदि साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here