Home Blog समाज की बात अपनों के साथ के उदघोष के साथ दाधीच प्रभा...

समाज की बात अपनों के साथ के उदघोष के साथ दाधीच प्रभा न्यूज़ चैनल का लोकार्पण

360 views
0
Google search engine

महाराणा प्रताप की कर्म भूमि एवम् चिरंजीवी भगवान परशुराम की प्रायश्चित स्थली यानी मेवाड़ के हरिद्वार मातृ कुंडिया से 5मई को समाज की बात अपनों के साथ के उदघोष के साथ दाधीच( दायमा) ब्राह्मण समाज के टीवी न्यूज़ चैनल दाधीचप्रभा न्यूज़ चैनल का लोकार्पण हुआ। दाधीच ब्राह्मण समाज के प्रमुख जनो की मोजुदगाई मे आयोजित भव्य कार्यक्रम में दाधीच प्रभा न्यूज़ टीवी चैनल के लोकार्पण के अवसर पर सैकड़ो लोगो ने इस चैनल के शुभारंभ को समाज की आवाज बताया। न्यूज़ चैनल के एमडी एवम दाधीच प्रभा पत्रिका के प्रधान संपादक अशोक आसोपा ने दाधीच प्रभा न्यूज़ चैनल के बारे मे बताते हुए कहा दाधीच ब्राह्मण समाज की आवाज और संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक सशक्त माध्यम की आवश्यकता थी जिसे दाधीच प्रभा न्यूज़ चैनल के माध्यम से पूरा किया जा सकेगा। चैनल के सीईओ एवम दाधीच प्रभा पत्रिका के प्रकाशक एडवोकेट उमेंद्र दाधीच ने बताया दाधीच प्रभा न्यूज़ चैनल के माध्यम से देश दुनियां के समाज बंधुओ को एक सूत्र मे पिरोने का प्रयास होगा और जल्द ही यह चैनल समाज की बात अपनों के साथ की टैग लाइन को भी साकार करेगा। दाधीच ब्राह्मण समाज की मुख पत्रिका दाधीच प्रभा समूह द्वारा शुरू किए गए इस चैनल को समाज की आवाज बनाने के लिए देश भर मे टीम बनाई जारही हैं। इस अवसर पर महर्षि दधीचि जन कल्याण संस्थान के संयोजक, जगदीश दाधीच जोधपुर, गिरिजा शर्मा जयपुर, चैनल के सबएडिटर शेखर आसोपा श्रीगंगानगर, महेन्द्र दाधीच चितोड़ , अखिल भारतवर्षीय दायमा दाधीच ब्राह्मण महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जगदीश जोशी उदयपुर, विष्णु शर्मा टोरडी, सहित अनेक समाज बंधुओ ने चैनल के लोकार्पण पर बधाई दी। ज्ञात रहें वर्ष 2014से स्थापित दाधीच प्रभा मासिक पत्रिका द्वारा ही दाधीच प्रभा न्यूज़ चैनल का शुभारंभ किया गया हे यह चैनल भारत सरकार द्धारा रजिस्टर्ड है। इस चैनल के मुख्य पैटर्न महावीर प्रसाद पूजारी एवम मुख्य पैटर्न संजीव आसोपा नापासर उद्योग पति दिल्ली है। चैनल के गार्जन के रूप मे मुरली धर कोल्हार, ज्ञानेश्वर दाधीच दिल्ली, बुल्लू दाधीच बैंगलोर, डा. भगवती दाधीच मुंबई, जुगल किशोर दाधीच असम, जगदीश चंद दाधीच तारानगर, कृष्णा दायमा नागपुर, नागर मल रतावा असम, श्याम सुंदर नागालैंड, मदन मोहन भाभड़ा मुंबई, सुरेंद्र भाभड़ा जयपुर, लक्ष्मीनारायण दाधीच जयपुर, जगदीश जोशी उदयपुर, राजकुमार शर्मा राऊरकेला, को बनाया गया है। इसी प्रकार परामर्शक मंडल मे शंकर लाल शर्मा जयपुर, राधेश्याम दाधीच दिल्ली, मीनू बृजेश जयपुर, डा. महेश दत दाधीच कांकरोली, शिक्षाविद राधेश दाधीच जयपुर को शामिल किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here