Home न्यूज़ सन्तोष कुमार मीरवाल को “मदर टेरेसा” समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड 2024 से...

सन्तोष कुमार मीरवाल को “मदर टेरेसा” समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड 2024 से नवाजा गया 

63 views
0
Google search engine

जयपुर। संतोष कुमार पिछले दस वर्षों से निरंतर, महिला शक्तियों के हितों में शिक्षा, अधिकार, संरक्षण सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, रोज़गार, सशक्तिकरण के साथ ही प्रति वर्ष दस लाख जरूरतमंद, ग़रीब, असहाय लोगों को फ़्री भोजन कैंप द्वारा लाभान्वित कर, कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान सम्मान योजना से आमजन में जागरुकता लाकर लाभान्वित करना, समाज सेवी नामी हस्तियों को प्रतिवर्ष 101 “नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह” में सम्मानित करना भी मुख्य लक्ष्य रहा। इसी के साथ साथ ही रेकी प्राण ऊर्जा द्वारा आमजन में जागरुकता के कैंप लगाने और पीड़ित परिवारों को लाभान्वित करने में मदद/योगदान देते रहने के क्रम में मानव जीवन की उत्कृष्टता का परिचय दिया, मानव सेवा ही परमोधर्म की भावना को ध्यान में रखते हुए “मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड 2024 ” द्वारा देशभर से आई 54 विभूतियों में से संतोष कुमार को सम्मानित किया गया।

समर्पण संस्था का 9वॉं राष्ट्र स्तरीय ‘‘समर्पण समाज गौरव 2024“ अवार्ड समारोह जयपुर के त्रिवेणी नगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। देशभर से चयनित 54 विभुतियों को 15 श्रेणियों में समर्पण समाज गौरव 2024 एवं 20 युवा प्रतिभाओं को समर्पण युवा जाग्रति 2024 अवार्ड दिया गया।

समारोह में देशभर से चयनित 54 उत्कृष्ट कार्य करने वाले महान व्यक्तियों को ’समर्पण समाज गौरव 2024’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। कुल 15 श्रेणियों में दिये जाने वाले अवार्डस में समाज सेवा के क्षेत्र में 7 को ’’मदर टेरेसा’’, शिक्षा में 7 को ’’डॉ. राधाकृष्णन’, सामाजिक न्याय में 3 को ’’डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ’’, चिकित्सा में 3 को ’’डॉ. विधान चन्द्र राय’’, साहित्य में 4 को ’’मुन्शी प्रेम चन्द’’, शोध व आविष्कार में 4 को “डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम“ खेल में 3 को ’’मेजर ध्यान चन्द’’, आध्यात्म में 1 को ’’बाबा हरदेव सिंह’’, पर्यावरण में 5 को ’’सुन्दर लाल बहुगुणा’’, कला व संस्कृति में 3 को ’’भूपेन हजारिका’’, महिला सशक्तिकरण में 3 को ’’रानी लक्ष्मी बाई’’, पत्रकारिता में 5 को ’’कुलदीप नेय्यर’’ , उद्यमी क्षेत्र में 2 को ’’धीरूबाई अंबानी’’ व योग में 3 को “महर्षि पतंजलि“ के नाम से व दान में 1 को “भामाशाह समर्पण समाज गौरव 2024” अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही 20 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2024 “ अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश के कुलाधिपति के.एल. बेरवाल थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के पूर्व कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत ने की। अति विशिष्ट अतिथि डॉ. ओम प्रकाश बैरवा, IAS(आयुक्त, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान), डॉ. महेन्द्र सुराणा (सेवानिवृत्त आईएएस), पद्मश्री जनाब एस. शाकिर अली (मिनियचर पेंटिंग) रहे।

विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ. बी. एल. जाटावत (सेवानिवृत्त आईएएस व प्रधान पथ प्रदर्शक, समर्पण संस्था ), आर.पी. बैरवा (विशेष आयुक्त राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग व अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर सेवा संघ), ज्योति कुमार माहेश्वरी (वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन, इस्कॉन मंदिर, जयपुर)। इसके साथ ही अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथि दी गई।

इस अवसर पर संस्था पदाधिकारियों ने समारोह में पधारें सभी अतिथियों और आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here