Home बिजनेस वेदांता की शानदार तिमाही: एबिट्डा और मुनाफे में रिकॉर्ड वृद्धि – अनिल...

वेदांता की शानदार तिमाही: एबिट्डा और मुनाफे में रिकॉर्ड वृद्धि – अनिल अग्रवाल

22 views
0
Google search engine

वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कंपनी की मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और आगामी डीमर्जर योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कंपनी अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है।

अनिल अग्रवाल ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही और पहले नौ महीनों में वेदांता ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा,हमने 11,284 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तीसरी तिमाही का एबिट्डा हासिल किया, जो पिछली 11 तिमाहियों में सबसे ज़्यादा है। साथ ही, 4,876 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स , जो पिछले वर्ष के इसी पीरियड से 70% अधिक है  नेट डेट और एबिट्डा  का  रेश्यो 1.4x  हैजो पिछले 7 क्वार्टर्स में हमारा सबसे कम है।

अग्रवाल ने बताया कि एल्यूमीनियम उत्पादन में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। इस तीसरी तिमाही में, हमारे एल्युमीनियम प्रॉडक्शन में मज़बूत ग्रोथ हुयी, इस क्वार्टर में प्रॉडक्शन बढ़कर 614 किलो टन और नौ महीनों में 1,819 किलो टन हो गया, जो कि पिछले साल की समान अवधि से 3% ज़्यादा है। एलुमिना प्रॉडक्शन नौ महीनों में 16% बढ़कर 1,543 किलो टन हो गया, जबकि जिंक इंडिया ने इस अवधि में अपना अब तक का सबसे अधिक रिफ़ाइंड मेटल आउटपुट हासिल किया।

वेदांता के प्रस्तावित डीमर्जर पर बोलते हुए अग्रवाल ने बताया कि कंपनी जल्द ही इसे लेकर अंतिम स्वीकृति प्राप्त करेगी। डीमर्जर के बाद, प्रत्येक वेदांता शेयरधारक को चार नई डीमर्ज्ड कंपनियों – वेदांता एल्युमिनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर और वेदांता स्टील एंड फेरस मेटल्स – में एक-एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा।” उन्होंने कहा कि इस कदम से वेदांता का निवेशक आधार व्यापक होगा और नए निवेशकों को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने का अवसर मिलेगा।

वेदांता ने पिछले पांच वर्षों में अपने निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिया है। इस पर अग्रवाल ने कहा, सभी प्रमुख पैरामीटर्स पर अपने बिजनेस को मजबूत करने के लिए हमारा फोकस और पक्का इरादा हमें अपने सभी शेयरहोल्डर्स को असाधारण वैल्यू देने में मदद करता है। पिछले पाँच साल की अवधि की शुरुआत में वेदांता में इन्वेस्ट करने वाले किसी भी व्यक्ति ने इस दौरान, कैपिटल अप्रिसिएशन और कैश डिविडेंड रिटर्न दोनों तरह से अपने इन्वेस्टमेंट को 4.7 गुना से ज़्यादा बढ़ते देखा होगा, जहाँ वेदांता का सबसे मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है81% का डिविडेंड यील्डजो अपने सभी पीअर्स में सबसे ज़्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here