134वीं भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती महोत्सव पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जायेगी
जयपुर। आगामी 13 और 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती महोत्सव के विशेष अवसर पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सह सम्मान समारोह राजस्थान के नागौर जिले के फरडैद ग्राम में आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम के आयोजक सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष, पीठाधीश्वर महंत भारत भूषण डॉ नानक दास जी महराज की अगुवाई नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत से बाबा साहब अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता, सद्भावना भाईचारे, नैतिकता, ईमानदारी मानवता के क्षेत्र में विशेष असाधारण कार्य किया है ऐसी 100 प्रतिभाओं को चुन चुन कर, डॉ आंबेडकर कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया जाना है। इसी कढ़ी में महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, संरक्षण, अधिनियम, सुरक्षा,अधिकार, की सामाजिक जनजागृति मे प्रथम पहल के नाम से जाने जाने वाली सामाजिक हस्ती संतोष कुमार पिछले काफ़ी वर्षों से” वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन राजस्थान केनाम से कार्य कर रहे हैं! ज्ञात हो की इस सम्मान समोरह के लिए विज्ञप्ति और ऑनलाइन आवेदन मार्च 2024 माह से अखिल भारतीय कबीर मठ के वेबसाइट पर लिया जा रहा था जिसका चयन सूची 15 मार्च 2024 को जारी किया गया था।
महंत श्री डॉ नानक दास जी ने बताया की प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आंबेडकर जयंती के अवसर पर कराया जाता है, और जाति मजहब से ऊपर उठकर देश के होनहार कर्तव्यवान व्यक्तियों को नि:शुल्क सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया जाता है। वहीं इस आयोजन के कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अभिषेक कुमार ने बताया की महंत डॉ नानक दास जी महराज का पिछले 20 वर्षो के कठिन परिश्रम और त्याग के बदौलत उन्होंने देश के हजारों नौजवानों, वरिष्ठ व्यक्तियों जो राष्ट्र हितकारी, समाज परोपकारी कार्यों में संलग्न है , उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण के विद्वतजनों को एक मंच पर लाकर अद्भुत और ऐतिहासिक कार्य किया है।